×

Governor Anandiben Patel: राजभवन बना सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान का अग्रदूत

Governor Anandiben Patel: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में 6,809 से अधिक बालिकाओं को 16,170 वैक्सीन की निःशुल्क डोज दी गयी। इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा रू0 4 करोड़ 85 लाख 10 हजार की धनराशि दी गयी।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Dec 2024 11:17 AM IST
Governor Anandiben Patel
X

Governor Anandiben Patel  (PHOTO : social media )

Governor Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि सर्वाइकल कैंसर की गम्भीरता को देखते हुए मेरे द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था के मुहिम की शुरुआत की गयी। इस दिशा में उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम राजभवन में अध्यासित बेटियों का टीकाकरण कराया गया।

इस अनूठी पहल के बेहतर एवं सकारात्मक परिणाम को ध्यान में रखकर अभियान को सभी जिलों में अधिकारियों, अस्पतालों, से जोड़ने के प्रयास किये गए। राजभवन में आवासित तथा कार्यरत महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई तथा चिकित्सा शिविर में उनकी जांच भी की गई। निःशुल्क एच०पी०वी० टीकाकरण हेतु राज्यपाल के विवेकाधीन कोष से 15 लाख 25 हजार की धनराशि प्रदान की गयी। अब तक 4.498 से अधिक बालिकाओं का टीकाकरण किया गया है।

सर्वाइकल कैंसर रोकथाम वैक्सीन

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में 6,809 से अधिक बालिकाओं को 16,170 वैक्सीन की निःशुल्क डोज दी गयी। इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा रू0 4 करोड़ 85 लाख 10 हजार की धनराशि दी गयी। जबकि राज्यपाल विवेकाधीन कोष से रू0 33,14,700 की धनराशि प्रदान की गयी है।

विश्वविद्यालयों, निजी संस्थानों आदि के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं का सर्वाइकल कैंसर बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण कराया गया। इस दिशा में विविध अभियान तथा जागरूकता व निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा अंतरिम बजट 2024 में 09 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा की गयी, इससे निश्चय ही सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने में मदद मिलेगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story