×

अयोध्या में उद्धव की रैली को मंजूरी नहीं, शिवसेना ने किया नया जुगाड़

मोदी सरकार में शामिल शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की अयोध्या में होने वाली महत्वाकांक्षी सभा को सूबे की योगी सरकार ने रद्द कर दिया है। आपको बता दें, उद्धव शनिवार से अयोध्या के दो दिनी दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के मुताबिक उद्धव 24 नवंबर को अयोध्या में राम लला का आशिर्वाद लेंगे

Rishi
Published on: 22 Nov 2018 5:46 PM IST
अयोध्या में उद्धव की रैली को मंजूरी नहीं, शिवसेना ने किया नया जुगाड़
X

लखनऊ: मोदी सरकार में शामिल शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की अयोध्या में होने वाली महत्वाकांक्षी सभा को सूबे की योगी सरकार ने रद्द कर दिया है। आपको बता दें, उद्धव शनिवार से अयोध्या के दो दिनी दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के मुताबिक उद्धव 24 नवंबर को अयोध्या में राम लला का आशिर्वाद लेंगे और सरयू आरती में शामिल होंगे है। इसके बाद वापस मुंबई चले जाएंगे।

ये भी देखें : प्रयागराज : हाईकोर्ट से हजारों अधिवक्ता कूच करेंगे अयोध्या

क्यों रद्द हुई सभा

योगी सरकार ने राम कथा पार्क में प्रस्तावित उद्धव ठाकरे की सभा को रद्द कर दिया है। इसका कारण ये है कि सभा स्थल विवादित स्थल के काफी करीब है और सरकार किसी भी तरह की मुश्किल में नहीं पड़ना चाहती। शिवसेना के हमारे सूत्रों ने बताया कि पार्टी अब गुलाब बरी में सभा करेगी।

ये भी देखें :उद्धव की हुंकार- जिन्हें लगता है हिंदुत्व मर गया, जान लें हम जिंदा हैं

मुंबई से दो ट्रेनों में आ रहे शिव सैनिक

शिवसैनिकों के अयोध्या आने के लिए पार्टी ने दो ट्रेनें बुक की हैं। 22 नवंबर को पहली ट्रेन और नासिक से 23 नवंबर को दूसरी ट्रेन रवाना होगी।

संजय राउत ने कहा, उद्धव मंदिर बनाने की याद दिलाने ही अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं।

ये भी देखें : उद्धव ठाकरे के तीखे बोल, देश में गायें सुरक्षित, लेकिन महिलाएं नहीं

आपको बता दें, अयोध्या में रविवार को विश्व हिंदू परिषद् और शिवसेना का बड़ा जमावड़ा लगेगा। इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story