×

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति के विवादित बयान पर सरकार ने मांगा जवाब

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के विवादित बयान पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। सरकार ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से जवाब मांगा है। अपने छात्रों को 'मर्डर' करके आने की सीख देने वाले बयान पर कुलपति ने अपने भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने का आरोप लगाया है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Dec 2018 10:26 PM IST
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति के विवादित बयान पर सरकार ने मांगा जवाब
X

लखनऊ: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के विवादित बयान पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। सरकार ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से जवाब मांगा है। अपने छात्रों को 'मर्डर' करके आने की सीख देने वाले बयान पर कुलपति ने अपने भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें.....चंद्रबाबू नायडू का पीएम मोदी पर हमला, बताया- ब्लैकमेलर, लगाए कई आरोप

बता दें कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रफेसर राजाराम यादव ने गाजीपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पिटकर नहीं, पीटकर आना, मर्डर करके आना।

यह वीडियो वायरल होने के बाद निशाने पर आए कुलपति ने रविवार को मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ करके पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा इस बयान के पीछे उनका उद्देश्य बच्चों का हौसला बढ़ाना था। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनसे बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़ें.....पुराने रंग में लौटी महबूबा मुफ्ती, आतंकी के परिवार से मिलकर दी पुलिसवालों को चेतावनी

राज्य के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने रविवार को लखनऊ में इस मामले पर कहा कि उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजा राम यादव से अपने बयान पर अपना पक्ष रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें.....SSP अलीगढ़ ने जारी किया अधिकारियों को दूध नहीं देने वाली गाय पालने का फ़रमान

कुलपति ने कहा कि मेरे कहने का अर्थ यह था कि विद्यार्थी हताशा और निराशा का परित्याग कर सफल, स्वावलम्बी और बहादुर बनें। छात्र हित मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेरे वक्तव्य को सही अर्थों में प्रस्तुत नहीं करके दुष्प्रचार किया जा रहा है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story