TRENDING TAGS :
UP: CM योगी के मंत्री मोहसिन रजा की अपील- अमीर मुस्लिम परिवार छोड़ें हज सब्सिडी
लखनऊ: यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने अमीर मुस्लिम परिवारों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा, कि 'मैं अमीर मुस्लिम परिवारों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी हज सब्सिडी छोड़ दें।' यूपी सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री ने कहा, 'अमीर मुस्लिम परिवार हज सब्सिडी छोड़ने पर वे 'सबका साथ, सबका विकास' का हिस्सा बनेंगे।'
ये भी पढ़ें ...UP: CM आदित्यनाथ बोले- प्रदेश में अब जाति, धर्म, मजहब के नाम पर नहीं होगा तुष्टिकरण
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुआई वाली केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। इस पर अमल करते हुए एक करोड़ से अधिक लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी थी। केंद्र सरकार ने अपील की थी, कि गैस सब्सिडी छोड़ने के कारण कम दरों में ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को सब्सिडी सिलेंडर मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें ...UP: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा- काशी, अयोध्या, मथुरा और शक्तिपीठों को 24 घंटे मिलेगी बिजली
इसी तर्ज पर यूपी की नवनिर्वाचित योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने ये अपील की। बता दें कि मोहसिन राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने यूपी की तरफ से रणजी के मैच भी खेले हैं।