TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM के दौरे के एक दिन पहले ही बदले गए लखनऊ और वाराणसी के आईजी

यूपी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ और वाराणसी दौरे के एक दिन पहले ही बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। सरकार ने इन दोनों जोन के आईजी का ट्रान्सफर कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश भर से 52 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। ए सतीश गणेश को लखनऊ जोन का आईजी बनाया गया है।

Newstrack
Published on: 21 Jan 2016 4:17 PM IST
PM के दौरे के एक दिन पहले ही बदले गए लखनऊ और वाराणसी के आईजी
X

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ. यूपी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ और वाराणसी दौरे के एक दिन पहले ही बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। सरकार ने इन दोनों जोन के आईजी का ट्रान्सफर कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश भर से 52 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। जहाँ ए सतीश गणेश को लखनऊ जोन का आईजी बनाया गया है, वहीँ एसके भगत को वाराणसी जोन को का नया आईजी बनाया गया है। ये तबादले ऐसे समय किए गए हैं जब शुक्रवार को पीएम मोदी वाराणसी और लखनऊ का दौरा करने वाले हैं। यूपी पुलिस का पूरा महकमा पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है. ऐसे में लखनऊ और वाराणसी का आईजी जोन बदला जाना एक चौंकाने वाले फैसले के रूप में देखा जा रहा है।

वाराणसी में डीआईजी को ही बनाया आईजी

जहां वाराणसी के डीआईजी एसके भगत को वाराणसी रेंज का नया आईजी बनाया गया है। लखनऊ के आईजी जकी अहमद की जगह आईजी लॉ एंड आर्डर सतीश गणेश को लखनऊ जोन के नया आईजी बनाया गया है। जकी अहमद को आशुतोष पाण्डेय की जगह कानपुर का नया आईजी जोन बनाया गया है। इसके अलावा आईजी एसटीएफ सुजीत पांडे को मेरठ जोन का नया आईजी बनाया गया है, आरके चतुर्वेदी इलाहाबाद जोन जबकि हरि राम शर्मा गोरखपुर जोन के आईजी बनाए गए हैं।

बदले गए एडीजी भी

प्रशांत कुमार को एडीजी ईओडब्ल्यू और बीपी जोगदंड एडीजी पीएचक्यू बनाया गया है। जबकि एचसी अवस्थी डीजी रेलवे बनाए गए हैं, यह पोस्ट जावीद अहमद के डीजीपी बनाये जाने के बाद से खाली थी।

अजय मोहन शर्मा डीआईजी आगरा बनाए गए, लक्ष्मी सिंह डीआईजी मेरठ, उमेश श्रीवास्तव डीआईजी आजमगढ़, रतन श्रीवास्तव डीआईजी मिर्जापुर बनाए गए, प्रशांत कुमार डीआईजी बरेली, जेके शाही डीआईजी इलाहाबाद बनाया गया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story