×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gorakhpur: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होगी गीडा की दमदार भागीदारी, 1892 करोड़ का निवेश करेंगे उद्यमी

Ground Breaking Ceremony: गीडा की तरफ से 26 कम्पनियों के जरिये 1892 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इन निवेश परियोजनाओं से 4657 नए रोजगार सृजित होंगे।

Purnima Srivastava
Published on: 2 Jun 2022 6:31 PM IST
Gorakhpur: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होगी गीडा की दमदार भागीदारी, 1892 करोड़ का निवेश करेंगे उद्यमी
X

GIDA

UP Ground Breaking Ceremony: पूरे देश में निवेश के शानदार परिवेश के रूप में उभरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में होने वाले तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में गीडा (GIDA) की भी दमदार भागीदारी होगी। गीडा की तरफ से 26 कम्पनियों के जरिये 1892 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इन निवेश परियोजनाओं से 4657 नए रोजगार सृजित होंगे।

दशकों तक उपेक्षित रहा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) पिछले कुछ वर्षों से निवेश के लिए उद्यमियों के पसंदीदा स्थानों में से एक है। 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का गीडा के विकास पर खास ध्यान है। उनके निर्देश पर गीडा में ढांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही लैंड बैंक में इजाफा करते हुए भूमि आवंटन प्रक्रिया को इनवेस्टर फ्रेंडली बनाया गया है।

अभी पिछले दिनों गीडा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कई निवेशकों को अपने हाथ से भूमि आवंटन पत्र सौंपा था। वर्तमान समय में कई बड़ी कम्पनियों ने गीडा में निवेश की इच्छा जताते हुए भूखंड की मांग कर रखी है। उन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक भूखंड उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप गीडा को निवेश के बेहतरीन स्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम निवेश प्रस्तावों के रूप में सामने आ रहे हैं।

पीएम मोदी बनेंगे निवेश के साक्षी

गीडा में हो रहे निवेश के साक्षी शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बनेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों ही इन निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा में होने वाले करीब 1892 करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं को शामिल किया गया है। अलग अलग 26 निवेशकों की यह परियोजनाएं 30 लाख से लेकर 702 करोड़ रुपये तक की हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से 4657 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

नई निवेश परियोजनाओं के जरिये गीडा में ग्रेन बेस्ड डिस्टलरी, स्टील, सीमेंट, मिल्क प्रोडक्ट, ग्रेन बेस्ड एथेनॉल, साल्वेंट, ग्लॉसवेयर, खाद्य तेल, पशु आहार, पोल्ट्री फीड, इलेक्ट्रिक वेहिकल, कमर्शियल बॉडी बिल्डिंग, प्लास्टिक पाइप, प्लास्टिक बैग-बोरा, फर्नीचर एवं लैमिनेट्स, पेपर बॉक्स, एयर ऑक्सीजन, बायो डिग्रेडेबल टेबल वेयर, प्लास्टिक किचन वेयर, बेकरी व नमकीन उत्पाद, मेडिकल एवं सर्जिकल आइटम्स आदि के प्लांट लगेंगे। साथ ही एक पैरामेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने का भी प्रोजेक्ट है।


ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए गीडा की निवेश परियोजनाएं

निवेशक

निवेश राशि

रोजगार सृजन

केयान डिस्टलरीज

702 करोड़ रुपये

1000

गैलेंट इस्पात

500 करोड़

1000

गैलेंट इंडस्ट्रीज

135.08 करोड़

210

आईजीएल

125 करोड़

150

क्वार्ट्ज ओपलवेयर

120 करोड़

600

सीपी मिल्क

118 करोड़

1000

तत्वा प्लास्टिक्स

102.3 करोड़

110

आदित्या मोटर

20 करोड़

16

स्पालइस लैमिनेट्स

16 करोड़

200

शगुन फूड्स

13 करोड़

32

सिद्धेश्वरी ग्रीनटेक

10 करोड़

60

बुद्धा ट्रस्ट

10 करोड़

50

मंडलेश्वरी प्रा. लि.

6 करोड़

30

राज्याश एग्रोवेदिक

3 करोड़

15

मानस सिंह

2.20 करोड़

18

स्वर्णाक्षर ऑटोमोबाइल

2 करोड़

20

स्पार्टा टफन

1.40 करोड़

15

सोनू जायसवाल

1 करोड़

25

अभिनेष

0.95 करोड़

11

कबीर नमकीन

0.84 करोड़

15

जमशेद राजा

0.80 करोड़

15

मिथिलेश पांडेय

0.74 करोड़

10

रविप्रताप सिंह

0.63 करोड़

14

नितेश कुमार

0.40 करोड़

10

संदीप शर्मा

0.30 करोड़

25

सुनीता सिंह

0.30 करोड़

06


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story