TRENDING TAGS :
कोलकाता की घटना के बाद यूपी का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डिप्टी सीएम ने दिए ये निर्देश
कोलकाता की घटना होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश के स्वास्थ्य विभाग के लिए सख्त निर्देश दिए है। जिसका असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है।
कोलकाता में अस्पताल के अंदर वहीं की महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सब को हैरान कर दिया। इस घटना की निंदा स्वयं सुप्रीम कोर्ट ने किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सख्त चेतावनी दी है। जिसका असर यूपी में भी देखने को मिला। यूपी के डिप्टी सीएम ने इसको लेकर बयान दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा- ‘अस्पताल के स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है’। तीमारदारों को प्रवेश पत्र निर्गित किए जाएं। अस्पताल में रुकने वाले तीमारदारों से पूछताछ हो’। अस्पताल में 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील किया जाए। कंट्रोल रूम में आवश्यक सुरक्षाकर्मी तैनात रहें।आंतरिक यौन उत्पीड़न समिति का होगा गठन।
कोलकाता केस के बाद कड़े इंतजाम
कोलकाता केस की घटना ने सबको हैरान कर दिया। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ विभागों में सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे कि आने वाले समय में ऐसी कोई भी घटना न हो सके। इसको देखते हुए यूपी के साथ साथ- एमपी में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।