TRENDING TAGS :
स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क पर तड़प रहे घायलों के लिए बुलाई एम्बुलेंस, बचाई जान
बंजारी मोड़ पर गुरुवार को दो बाइक सवार युवक आपस में टकराकर तड़प रहे थे तभी लखनऊ से लौट रहे जन्तु उद्यान एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एसपी यादव की नजर घायलों पर पड़ी। मंत्री एस पी यादव खुद ही गाड़ी से उतरे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को फोन कर तत्काल एम्बुलेंस भेज घायलों का इलाज कराने को कहा। मंत्री एस पी यादव ने अपने सामने ही दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मंत्री एसपी सिंह ने फोन कर दोनों घायलों का हालचाल भी पूछा। इसके बाद मंत्री एसपी सिंह बलरामपुर निकल गए। मंत्री एसपी सिंह की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की।
बहराइच: बंजारी मोड़ पर गुरुवार को दो बाइक सवार युवक आपस में टकराकर तड़प रहे थे तभी लखनऊ से लौट रहे जन्तु उद्यान एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एस पी यादव की नजर घायलों पर पड़ी। मंत्री एस पी यादव खुद ही गाड़ी से उतरे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को फोन कर तत्काल एम्बुलेंस भेज घायलों का इलाज कराने को कहा। मंत्री एस पी यादव ने अपने सामने ही दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मंत्री एसपी सिंह ने फोन कर दोनों घायलों का हालचाल भी पूछा। इसके बाद मंत्री एसपी सिंह बलरामपुर निकल गए। मंत्री एसपी सिंह की इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की।
क्या है मामला ?
-बहराइच जिले के बंजारी चौराहे से ताज खोदाई के रहने वाले गंगाराम अपने एक साथी के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
-तभी एक अन्य बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई जिससे गंगाराम और सुनील बुरी तरह घायल हो गए।
-इस घटना के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।
-इस दौरान लखनऊ से अपने बलरामपुर जा रहे मंत्री एस पी यादव ने भी भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवा दी।
-जब उन्हें लोगों ने दुर्घटना की बात बताई तो वह खुद घायलों के पास पहुंच गए।
-इसके बाद बाद मंत्री एसपी सिंह ने तत्काल इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को देते हुए उन्हें चिकित्सा देने के निर्देश दिए।
-मंत्री एस पी यादव का फोन आते ही फौरन घायलों को एम्बुलेंस से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया।
-जहां सीएमएस ओ पी पांडे और सीएमओ डी के सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का इलाज किया।