TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Higher Judicial Service Exam : अब हायर ज्यूडिशरी सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा टली, अगली तारीखों का जल्द होगा ऐलान

UP Higher Judicial Service Exam : उत्तर प्रदेश में एक और पेपर टल गया है। अब हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टाल दी गई है, जिसका एक्जाम 8 दिसंबर को होना था।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Nov 2024 8:14 PM IST (Updated on: 13 Nov 2024 8:43 PM IST)
UP Higher Judicial Service Exam : अब हायर ज्यूडिशरी सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा टली, अगली तारीखों का जल्द होगा ऐलान
X

UP Higher Judicial Service Exam : उत्तर प्रदेश में एक और पेपर टल गया है। अब हायर ज्यूडिशरी प्री की परीक्षा टाल दी गई है, जिसका एक्जाम 8 दिसंबर को होना था। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अगली तारीख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल अभी एग्जाम्स की तारीख नहीं तय की गई है। यह जानकारी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मान वर्धन ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

उन्होंने बताया कि कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 में सीधी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा, जो पहले 08 दिसंबर, 2024 को निर्धारित थी, अब अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार इस संबंध में सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जा सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाई कोर्ट ने जिला जज भर्ती- 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे। इस साल UP HJS भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

पहले भी परीक्षाएं हो चुकी स्थगित

बता दें उत्तर प्रदेश में इससे पहले भी कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। यूपी पीसीएस 2024, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) व समीक्षा अधिकारी (RO), यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज़ एग्जाम (UP TE Exam) सहित अन्य परीक्षाएं भरी स्थगित कर दी गई है। हालांकि यूपी पीसीएस 2024, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) व समीक्षा अधिकारी (RO) की परीक्षा दिसंबर में कराने ने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने निर्णय लिया है, लेकिन अब नया बवाल खड़ा हो गया है।

अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन

दरअसल, अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया है, वह एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए अड़े हुए हैं। इसके साथ ही मूल्यांकन के लिए अपनाई जा रही नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी हटाने की मांग कर रहे हैं। यही नहीं, इससे पहले भी पेपरलीक जैसी घटनाएं सामने आने के बाद ग्रुप सी की कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story