×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी: होमगार्ड महिला को तेल डालकर किया जिन्दा आग के हवाले

ताजा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है जहाँ पर ड्यूटी पर जा रही महिला होमगार्ड को जमीनी विवाद के हलते उसके रिश्तेदार ने सड़क पर ही मिटटी का तेल डालकर ज़िंदा जला दिया। गंभीर रूप से घायल महिला होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

Roshni Khan
Published on: 10 Jun 2019 1:17 PM IST
यूपी: होमगार्ड महिला को तेल डालकर किया जिन्दा आग के हवाले
X

बरेली(यूपी): बरेली में बदमाशों के हौसलें कुछ इस कदर बुलंद है कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है और वो खाकी को भी निशाना बनाने से चूक नहीं रहे है।

ये भी देंखे:केंद्र सरकार के गठन और राज्य मंत्रिपरिषद् के विस्तार के साथ राजग में गांठ

ताजा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है जहाँ पर ड्यूटी पर जा रही महिला होमगार्ड को जमीनी विवाद के हलते उसके रिश्तेदार ने सड़क पर ही मिटटी का तेल डालकर ज़िंदा जला दिया। गंभीर रूप से घायल महिला होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

संजयनगर की रहने वाली कांति देवी पत्नी नत्थूलाल होमगार्ड है और वो रविवार रात बरेली कॉलेज में लगे एनसीसी कैंप में ड्यूटी करने जा रही थी। रास्ते में मानसिक अस्पताल के पास उसके रिश्तेदार विजय ने अपनी मां के साथ होमगार्ड को रोक लिया। दोनों में कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद विजय ने होमगार्ड पर मिटटी का तेल डाल दिया और कांति देवी को जिन्दा जला दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद विजय अपनी मां के साथ फरार हो गया। महिला होमगार्ड की चीखपुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। होमगार्ड को जिन्दा जलाए जाने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया।

ये भी देंखे:विश्व कप: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की गेंद से छेड़छाड़!, इस वीडियो के बाद उठे सवाल

घटना की सूचना पर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 65 गज जमीन का है विवाद होमगार्ड के बेटे प्रेमशंकर ने बताया कि आरोपी 65 गज जमीन हथियाना चाहते है। विजय और उसकी माँ ने कई बार मकान देने की बात कही थी और इसी विवाद के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story