×

UP के सीनियर IAS एम देवराज एशियन विकास बैंक में सलाहकार नियुक्त

By
Published on: 3 May 2016 6:11 PM IST
UP के सीनियर IAS एम देवराज एशियन विकास बैंक में सलाहकार नियुक्त
X

नई दिल्ली: यूपी कैडर के 1996 बैच के सीनियर आईएएस एम देवराज को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में एक अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एशियाई विकास बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी पोस्टिंग मनीला, फिलीपीन्स में है।

देवराज 25 फरवरी 2013 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। देवराज मूल रुप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और नियुक्ति से पहले तक संयुक्त सचिव कैबिनेट सचिवालय के पद पर कार्यरत हैं। देवराज ने जेनेटिक्स में एमएससी की है और वह इंटरनेश्नल प्रॉपर्टी लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट हैं।



Next Story