TRENDING TAGS :
UP IAS Transfer: 2022 बैच के 14 IAS अफसरों को नई तैनाती, श्रुति शर्मा बनीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। 2022 बैच के 14 अफसरों को नई तैनाती दी गई है।
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर फेरबदल किया है। 2022 बैच के 14 IAS अफसरों को नई तैनाती दी गई है। शासन ने इनका तबादला कल यानी मंगलवार को किया है। सभी 14 अफसरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है। श्रुति शर्मा को देवरिया का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके साथ ही सीनियर आईएएस अधिकारी और 30 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय सिंह को 1 साल का सेवा विस्तार मिला है। आंजनेय सिंह को सरकार का चहेता अधिकारी माना जाता है। इन्होंने रामपुर में डीएम रहते हुए आजम खान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए थे। 2022 बैच के आईएएस उत्कर्ष द्विवेदी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सोनभद्र बनाया गया है। इसी तरह 14 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है।
इन्हें मिली नई तैनाती
2022 बैच की IAS गामिनी सिंघला को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, IAS अभिनव जे. जैन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा, IAS सुनील कुमार धनवंता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही आईएएस उत्सव आनंद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर, IAS रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS प्रफुल्ल कुमार शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, IAS मनमोहन मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद, IAS आलोक प्रसाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहराइच, IAS कुमार सौरभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर, IAS नेहा ब्याडवाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन, आईएएस पूजा साहू को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट, IAS दीक्षा जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई बनाई गई हैं। प्रदेश सरकरा ने ट्रेनिंग ले रहे सभी 14 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है।