×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: इन सरकारी अफसरों-कर्मचारियों को जल्द मिलेगा Smartphone with Internet

aman
By aman
Published on: 8 Jun 2017 8:34 PM IST
UP: इन सरकारी अफसरों-कर्मचारियों को जल्द मिलेगा Smartphone with Internet
X

लखनऊ: यूपी सूचना विभाग सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन सहित स्मार्टफोन भी मिलेगा। ताकि वह सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहें।

सूचना विभाग के सभागार में सरकारी कार्यों में सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग कार्यशाला के दूसरे दिन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने 'सत्ता के संचालन में सूचना तंत्र की भूमिका' पर जोर देते हुए कहा, कि इसके साथ जनता के साथ संवाद होना भी जरूरी है।

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी मिले लाभ

प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा, कि 'समाज के अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के नीति बतानी होगी। यह ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे हम देश ही नहीं, बल्कि विदेश के लोगों से भी संवाद स्थापित कर सकते हैं। वरिष्ठ तथा सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए तो सोशल मीडिया एक वरदान बनकर आया है।'

-बता दें, कि देश में फेसबुक के 184 मिलियन यूजर हैं।

-इनमें 178 मिलियन यूजर मोबाइल फोन वाले हैं।

-इनमें 95 मिलियन एक्टिव यूजर हैं।

-विदेश मंत्रालय सफलता से फेसबुक के माध्यम से शासकीय कार्य कर रहा है।

-सोशल मीडिया की भाषा वही होनी चाहिए जो आम बोलचाल की भाषा होती है।

-सरकारी कार्यालयों में प्रयोग होने वाली भाषा को सोशल मीडिया पर लोकप्रियता नहीं मिलती है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story