TRENDING TAGS :
यूपी: तमंचा लेकर विक्षिप्त ने पुलिस को 8 घंटे छकाया
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार शाम एक विक्षिप्त शख्स कारतूस भरा तमंचा लेकर अपने घर के कमरे में बंद होकर पुलिस को करीब आठ घंटे तक खूब छकाया। अब पुलिस तमंचा ढूंढने में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया, "आऊ गांव में विक्षिप्त मन्नू कोरी (50) शनिवार शाम कहीं से कारतूस भरा तमंचा लेकर अपने घर के कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकालने की करीब आठ घंटे तक कोशिश की, लेकिन वह गोली मारकर आत्महत्या करने की धमकी देता रहा।"
उन्होंने बताया कि रविवार करीब तीन बजे वह खुद कुंडी खोलकर बाहर निकला और तमंचा कहीं छिपा दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। एएसपी ने बताया कि अब पुलिस विक्षिप्त द्वारा छिपाए गए तमंचे की तलाश कर रही है।
--आईएएनएस
Next Story