TRENDING TAGS :
इन्वेस्टर समिट: स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल
लखनऊ: राजधानी में 21 व 22 फरवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए सरकार के सभी विभागी अधिकारी मिल-जुलकर काम कर रहे हैं। समिट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में कारोबारी पहुंचने वाले हैं। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह सर्तक है।
इन्वेस्टर समिट के कार्यक्रम स्थल के नजदीक लोहिया संस्थान व अस्पताल को नोडल सेंटर बनाया गया है। यानि अगर समिट में हिस्सा ले रहे किसी भी बिजनेस मैन को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो सबसे पहले उन्हें नोडल सेंटर इलाज के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अस्थायी दो बिस्तरों वाला अस्पताल भी तैयार है। यहां विशेष चिकित्सक मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। वेंटिलेंटर से लेकर सभी वीआईपी सुविधाएं पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा लखनऊ मंडल में आने वाले सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं।
डीजी हेल्थ ने कहा- हम पूरी तरह तैयार
यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. पद्माकर सिंह ने newstrack.com से बातचीत के दौरान कहा, कि 'इन्वेस्टर समिट को लेकर हम पूरी तरह अलर्ट हैं। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर पहले दो बेड वाले अस्पताल में इलाज की व्यवस्था है। अगर मरीज की हालत गंभीर रही तो नोडल सेंटर ले जाया जाएगा।' उन्होंने बताया, कि गैर जिलों से 45 अन्य डॉक्टरों को बुलाया गया है।
सीएमओ बोले- अस्पतालों में रहेगी हर सुविधा
लखनऊ के सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, 'करीब 30 अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है। इनमें लोहिया से लेकर एसजीपीजीआई शामिल हैं। वहीं, 50 एम्बुलेंस शहर के अलग-अलग इलाकों में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी में रहेंगी। इसके अलावा जिन होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा वहां पर प्राथमिक उपचार की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।'