TRENDING TAGS :
UP इन्वेस्टर्स समिट 2018: अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर होगा 'ट्रैफिक जाम'
लखनऊ: इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी दुल्हन की तरह सजी है। हर तरफ सुरक्षा चाक-चौबंद है। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की दिक्कतें ना आए, उसके प्रबंध किए गए हैं। चूंकि, कई मेहमान अपने चार्टर्ड प्लेन से आएंगे इसलिए अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रैफिक जाम की संभावना बढ़ गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर दो दर्जन से अधिक वीवीआईपीयों के चार्टड प्लेन आने की सूचना मिल रही है। जबकि रनवे पर केवल 12 चार्टड प्लेन खड़े करने का ही इंतजाम है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी मुताबिक, 20 फरवरी की शाम तक 12 से अधिक चार्टड प्लेन आने का ईमेल मिल चुका। ऐसे में रनवे खाली नहीं होने से ट्रैफिक जाम लग सकता है। अधिक चार्टड प्लेन आने की जानकारी पर डायवर्जन का र्फामूला अमौसी एयरपोर्ट के अधिकारी तैयार कर रहे हैं। मेहमानों के विशेष प्लेन लैंड तो अमौसी के रनवे पर ही करेंगे लेकिन उनकी पार्किंग दूसरे नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी और फुरसतगंज एयरपोर्ट पर करने का प्रबंध है। चार्टड प्लेनों की संख्या मानक से अधिक होने पर रनवे व्यस्त रहेगा।
बड़े उद्योगपतियों का लगेगा जमावड़ा
गौरतलब है, कि देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा 21 व 22 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में होने जा रहा है। समिट में रिलायंस के मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिरला, सी. नटराजन, प्रसन्ना रेड्डी जैसे कई बड़े बिजनेसमैन आ रहे हैं।
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी करेंगे शिरकत
इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर अमौसी एयरपोर्ट पर खास प्रबंध किए गए हैं। लेकिन इस दो दिन एयरपोर्ट का रनवे सामान्य दिनों से अधिक व्यस्त रहेगा। दूसरी ओर, वीवीआईपी आगंतुकों के चार्टड प्लेनों की संख्या भी मानक से दोगुना हो चुकी है, ऐसे में रनवे पर ट्रैफिक जाम लगने की उम्मीद है।