×

UP इन्वेस्टर्स समिट की वजह से फूला शहर का दम, यातायात संसाधनों ने रुलाया

aman
By aman
Published on: 21 Feb 2018 9:59 AM IST
UP इन्वेस्टर्स समिट की वजह से फूला शहर का दम, यातायात संसाधनों ने रुलाया
X

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। लेकिन इस बीच यातायात के संसाधनों पर एहतियातन जो कदम उठाए गए हैं, उससे आम लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने ऑटो/टेम्पो का संचालन बंद रखने का फरमान जारी किया है। इस वजह से सवारियों को आने-जाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऑटो/टेम्पो संचालन संघ ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। कहा, कि इस तानाशाही का विरोध होना चाहिए।

आम आदमी प्रशासन के इस फैसले से नाराज दिखे। ऑटो रिक्शा यूनियन ने कहा, कि 'आने वाले दिनों में पब्लिक को समझ में आ जाएगा कि समिट का क्या मतलब था। गोमती नगर मदर सीएनजी स्टेशन को प्रशासन के निर्देशानुसार बंद कराया गया है। इस वजह से 70 फीसदी कैब रोड पर नहीं आ पाएगी। फिर प्रशासन को भी समझ में आ जाएगा।'

वहीं, चारबाग रेलवे स्टेशन, हुसड़िया चौराहा, हैनिमेन आदि जगहों पर स्टूडेंट्स, मरीज, यात्रा पर जाने वाले लोगों की भाड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। ऑटो, टेम्पो, कैब के इंतजार में राजधानी के हर चौराहे पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इस वजह से आमजन में खासा रोष है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story