UP IPS Transfer: यूपी में आज फिर दो IPS अधिकारियों का तबादला, वैभव कृष्णा आजमगढ़ के DIG बने

UP IPS Transfer: वैभव कृष्णा को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। वैभव अभी तक डीआईजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत थे। वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jun 2024 4:04 AM GMT (Updated on: 24 Jun 2024 9:33 AM GMT)
UP IPS Transfer
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में आज यानि सोमवार (24 जून) को एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों के तबादले किये गये हैं। प्रशासन की ओर से ट्रांसफर की जानकारी देते हुए लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा और अखिलेश कुमार का ट्रांसफर किया गया है।

वैभव कृष्णा को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। वैभव अभी तक डीआईजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत थे। वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बीते करीब चार सालों से साइडलाइन चल रहे थे। वहीं, 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को आजमगढ़ के डीआईजी पद से हटाकर आईजी ईओडब्ल्यू, उत्तर प्रदेश कार्मिक बनाया गया है।

तीन दिन में 18 IPS अफसरों के तबादले

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। बीते तीन दिनों में 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। दो दिन पहले यानि की 22 जून को प्रदेश में 16 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये थे।

22 जनवरी को इन अधिकारियों का हुआ था तबादला

- बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को बरेली से हटाकर सीएमडी पुलिस आवास निगम में नई तैनाती दी गई है।

- प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।

- लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर को अब बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात कर दिया गया है।

- लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को अब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया है।

- अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी अब रेलवे का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर कर दिया गया है।

- विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी नियुक्त किया गया है।

- लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है।

- आईपीएस रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

- अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।

- आईपीएस बीडी पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- जय नरायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर में तैनात किया गया है।

- आईपीएस तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।

- आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बनाये गये हैं।

- आईपीएस ऑफिसर विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- आईपीएस अधिकारी राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है।

- आईपीएस अफसर यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा में तैनात किया गया।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story