×

Lucknow News: UP ने मनरेगा योजना में पाई ऐतिहासिक सफलता: 6 लाख से ज्यादा परिवारों को मिला 100 दिन का रोजगार

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार और वंचित वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

Virat Sharma
Published on: 6 April 2025 6:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार और वंचित वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत हर वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार दिया जाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका में सुधार होता है और लोग अपनी मेहनत से जीवन यापन कर सकते हैं। यह योजना ग्रामीण श्रमिकों को काम करने का अधिकार की गारंटी देती है।

2024-25 में मनरेगा ने दिखाई ऐतिहासिक सफलता

मनरेगा के इतिहास में पहली बार (कोरोना काल को छोड़कर) उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। यह उपलब्धि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में संभव हो पाई है। उनकी लगातार देखरेख और विभाग के बेहतर अनुश्रवण के कारण यह सफलता प्राप्त हुई है। 2024-25 में उत्तर प्रदेश ने 6,20,381 परिवारों को गारंटीयुक्त 100 दिन का रोजगार प्रदान कर देश में सबसे आगे रहते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्रदेश बना देश में अग्रणी राज्य

प्रदेश ने 2024-25 में 100 दिन का रोजगार देने के मामले में देश में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस वर्ष प्रदेश ने 6,20,381 परिवारों को रोजगार प्रदान किया, जबकि अन्य राज्यों में यह आंकड़ा केरल (5,19,067), आंध्र प्रदेश (5,09,980), राजस्थान (4,99,552), और महाराष्ट्र (4,12,536) के बाद आता है। छत्तीसगढ़ ने भी इस श्रेणी में 3,32,477 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया है।

रोजगार के लिए गांव छोड़ने की जरूरत नहीं

मनरेगा योजना के तहत रोजगार प्रदान करने में प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रमिकों को उनके ही गांव में रोजगार मिले। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में इच्छुक नागरिकों को रोजगार सृजन का अवसर दिया जा रहा है, ताकि लोग अपने गांव में रहकर ही अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें और रोजगार के लिए गांव छोड़ने की जरूरत न पड़े।

ग्राम्य विकास विभाग का प्रयास

प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समय-समय पर जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन किया जा रहा है। आयुक्त, उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी के अनुसार, बीते वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान करने के मामले में प्रदेश ने ऐतिहासिक कार्य किया है। वहीं मनरेगा योजना ने प्रदेश को एक नया मुकाम दिलाया है और लाखों परिवारों को रोजगार और समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर दिया है।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story