TRENDING TAGS :
Jal Jeevan Mission: स्वतंत्र देव सिंह बोले- जल जीवन मिशन विकास को दे रहा नई गति
UP Latest News Today: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद 49 प्रतिशत जल लोगों को घरों में नल के माध्यम से पहुंच रहा है।
Jal Jeevan Mission: बीजेपी प्रदेश कार्यालय और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग के कार्यों की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि देश के अंदर डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। जल के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का मानना है कि प्रदेश में पानी की कभी बाधा ना आये, किसानों को पानी की दिक्कत ना हो, नदियों में पानी की कमी न हो, इसके लिए जल मंत्रालय का गठन किया गया है।
आजादी के 70 साल बाद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, इसके अलावा जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की शुरुआत के बाद 49 प्रतिशत जल लोगों को घरों में नल के माध्यम से पहुंच रहा है। पिछली यूपी की सपा, बसपा और केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जल के लिए कोई काम नहीं किया है। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi News) ने शुद्ध जल देने के साथ-साथ रोजगार को देने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है। हर घर नल की योजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र में दिक्कत हुई दूर
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा पानी की दिक्कत बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र में होती थी, वहां अब लोगों को सुरक्षित जल मिलना शुरू हो गया है जो बचे लोग हैं उनके भी घरों तक जल्द ही पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ-साथ नौ अन्य जिलों को जल आपूर्ति बिना प्रदूषण के मिल रही है। 102000 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई शुरू की गई है। साथ ही 40 हजार से अधिक घरों की पानी की समस्या दूर की गई है। उन्होंने बताया की झांसी के साथ-साथ ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट में जल संरक्षण की योजनाएं चल रही है।
स्वतंत्रत देव सिंह ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार जल के क्षेत्र में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के चलते जल शक्ति विभाग का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। जिसके तहत हर घर जल पहुंचाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उस पर यूपी सरकार और उनका मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहा है।
रोजगार को देने का काम भी तेजी से किया जा रहा
उन्होंने कहा आजादी के 70 साल बाद भी लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन की शुरुआत के बाद 49 प्रतिशत जल लोगों को घरों में नल के माध्यम से पहुंचा रहे हैं। शुद्ध जल देने के साथ-साथ रोजगार को देने का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है। हर घर नल की योजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार गरीब और दलितों के कल्याण के लिए काफी काम कर रही हैं। उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार पक्के घर देने के साथ घर-घर में पेयजल की व्यवस्था कर रही है। इतना ही नहीं इनके बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम भी किया जा रहा है। घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया, जबकि करीब दो वर्ष से इनको मुफ्त में राशन भी दिया जा रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।