×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: प्रदेश में 19 अधिकारियों को मिली अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति

पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात 19 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 30 Sept 2021 10:54 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सप्ट फोटो( फोटो सोशल मीडिया)

UP News: जहां एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं, वही पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी समय से पदोन्नतियॉ एवं ज्येष्ठ वेतनमान प्रदान किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात 19 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

साथ ही 25 पुलिस उपाधीक्षकों को ज्येष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गयी है। प्रदेश के जिन 19 पुलिस उपाधीक्षकों को अपर पुलिस अधीक्षक (वेतनमान 15600-39100 ग्रेड-पे 7600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-12 78800-209200) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है,

उन अधिकारियों के नाम रितेश कुमार सिंह, अनुराग सिंह, धनंजय सिंह कुशवाहा, ओमकार यादव, श्रीमती स्नेह लता, श्रीमती इन्दुप्रभा सिंह, सच्चिदानन्द, विनोद कुमार सिंह, राघवेन्द्र कुमार मिश्रा, अरूण चन्द्र, अजय कुमार, श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, मनीष चन्द्र सोनकर, आलोक सिंह, श्रीमती रजनी, अतुल कुमार सोनकर, ह्देश कठेरिया एवं मुकेश प्रताप सिंह है।


पुलिस उपाधीक्षक साधारण वेतनमान में कार्यरत जिन 25 अधिकारियो को पुलिस उपाधीक्षक ज्येष्ठ वेतन मान (वेतनमान 15600-39100 ग्रेड-पे 6600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-11 67700-208700) में प्रोन्नत किया गया है, उनके नाम है-सर्व श्री अभिषेक तिवारी, अभय नारायण राय, सतीश चन्द्र शुक्ला, बृज नारायण सिंह, अभिषेक प्रताप अजेय, रणविजय सिंह, गौरव कुमार त्रिपाठी, वरूण मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, आशापाल सिंह, अंजनी कुमार चतुर्वेदी, प्रशान्त सिंह, प्रभात राय, वीरेन्द्र विक्रम, विनय कुमार द्विवेदी, रत्नेश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, योगेन्द्र कृष्ण नारायण, दिलीप कुमार सिंह , राजीव प्रताप सिंह, कुलद्वीप कुमार गुप्ता, श्रीयश त्रिपाठी, विनय चौहान एवं रवि कुमार सिंह है।



\
Shweta

Shweta

Next Story