×

UP में कौन नेता कहां: सीएम योगी व नितिन गडकरी का व्यापक दौरा आज, कांग्रेस की होगी बैठक

इसी क्रम में आज 20 दिसंबर को 146 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के लिए केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मिर्जापुर पहुंच रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 20 Dec 2021 9:27 AM IST (Updated on: 20 Dec 2021 9:29 AM IST)
UP में कौन नेता कहां: सीएम योगी व नितिन गडकरी का व्यापक दौरा आज, कांग्रेस की होगी बैठक
X

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले देश के सबसे बड़े सूबे को 'विकास का उपहार' मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज 20 दिसंबर को 146 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के लोकार्पण के लिए केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मिर्जापुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। बता दें, यह लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 01:30 बजे दोपहर में होना निर्धारित है। यहां 1,500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम

-आज सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा भी है।

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-फिर वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ 11:30 बजे जौनपुर जाएंगे।

-मुख्यमंत्री जौनपुर के मछली शहर में आज लोकार्पण, शिलान्यास जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

-मिर्जापुर के उतरौला में जनसभा को करेंगे संबोधित।


-सीएम 3 बजे के करीब काशी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

-इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम होने हैं।

-सीएम योगी शाम 6 बजे लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे।

-सीएम योगी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लखनऊ के रेजीडेंसी में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।

-सीएम योगी 'लाइट साउंड शो', ड्रोन शो के दौरान रहेंगे मौजूद।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज अलीगढ़ में

-BJP की 'जन विश्वास यात्रा' के लिए आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अलीगढ़ पहुंचेंगे।

-अलीगढ़ में बीजेपी के जिला स्तरीय नेता होंगे इस यात्रा में शामिल।

-जिले में जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा। तथा भ्रमण के बाद यह यात्रा हाथरस के लिए रवाना होगी।

प्रियंका गांधी आज लखनऊ में करेंगी बैठक

-कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज 20 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में राजधानी लखनऊ में होनी है।

-प्रियंका के साथ आज बैठक दीपेंद्र हुड्डा सहित तमाम नेता शामिल होंगे।

-बैठक में आगामी चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण के तहत टिकट देने पर चर्चा होगी।

-इस चर्चा में विभिन्न जिलों से आए आवेदन पर मंथन किया जाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story