×

UP IPS Officers Transfer: 28 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन, 8 का ट्रांसफर

UP IPS Officers Transfer: उत्तरप्रदेश में 28 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है। 4 आईजी को प्रमोट कर एडीजी, तीन डीआईजी को प्रमोट कर आईजी बनाया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 1 Jan 2022 1:07 PM IST (Updated on: 1 Jan 2022 2:21 PM IST)
UP IPS Officer Transferred
X

28 IPS अफसरों को मिला प्रमोशन (photo : social media)

UP IPS Officers Transfer: बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है। इनके अलावा नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर आईजी बने हैं।

उत्तरप्रदेश में 28 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है। नए साल की पूर्व संध्या पर 4 आईजी को प्रमोट कर एडीजी, तीन डीआईजी को प्रमोट कर आईजी बनाया गया है। बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है। इनके अलावा नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर आईजी बने हैं।

इन्हें बनाया गया डीआईजी (DIG)

भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा।

इन्हें सिलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट किया (Promotion)

केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार, मुनिराज, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह।

8 अफसरों का ट्रांसफर भी (Transfer of 8 officers)

नाम कहां थे कहां भेजे गए-

राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन

बृज भूषण अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन

अविनाश चंद्र अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, लखनऊ

एसएन साबत पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन पुलिस महानिदेशक, पावर कॉरपोरेशन, लखनऊ

सुभाष चंद्र अपर पुलिस महानिदेशक, प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ

राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन

आनंद कुमार पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, लखनऊ एवं कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, लखनऊ

अजय आनंद अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी एवं अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, लखनऊ

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story