×

UP: पोलियो अभियान का शुभारंभ, 3 करोड़ बच्चों को पिलाया जाएगा 'दो बूंद जिंदगी के'

aman
By aman
Published on: 2 July 2017 5:11 PM IST
UP: पोलियो अभियान का शुभारंभ, 3 करोड़ बच्चों को पिलाया जाएगा दो बूंद जिंदगी के
X
UP: पोलियो अभियान का शुभारंभ, 3 करोड़ बच्चों को खुराक पिलाने का प्लान

लखनऊः महिला व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने रविवार (02 जुलाई) को राजधानी के झलकारी बाई बाल महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में तीन करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी जाएगी। इस मौके पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, कि 'यूपी पोलियो मुक्त हो चुका है। बावजूद इसके पोलियो का हमला दोबारा न हो, इसलिए अभी अभियान चलाया जा रहा है।' पहले दिन एक लाख 10 हजार बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई।

जरूर पिलाएं 'दो बूंद जिंदगी के'

इस दौरान, स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की, कि 'वह अपने नवजात और 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलायें।'

मंत्री स्वाति सिंह भी थीं मौजूद

इस मौके पर परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह, एनआरएचएम के निदेशक आलोक कुमार, बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ, ऋषि सक्सेना, झलकारी बाई बाल महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ, सविता भट्ट, चिकित्सा अधीक्षक डॉ, सलमान आदि डॉक्टर मौजूद थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story