×

UP: विधान परिषद नवनिर्वाचित सदस्यों ने ग्रहण की सदस्यता, सीएम योगी भी हुए शामिल

UP Legislative Council Members List: सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित तिलक हॉल में नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई।

Shreedhar Agnihotri
Report Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 26 April 2022 8:50 PM IST
UP: सीएम योगी ने दिलाई विधान परिषद नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ, इन्होंने ग्रहण की सदस्यता
X

विधान परिषद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ समारोह में शामिल हुए सीएम योगी (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

UP Legislative Council Members Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित तिलक हॉल (Tilak Hall) में नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी विधानसभा तिलक हॉल में नवनिर्वाचित एमएलसी के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

इन्होंने ग्रहण की सदस्यता

इस अवसर पर सभापति ने सत्यपाल सिंह, कुंवर महाराज सिंह, वागीश पाठक, डॉ सुधीर गुप्ता, अशोक कुमार, अनूप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, राम चन्द्र प्रधान, दिनेश प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अंगद कुमार सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, हरि ओम पाण्डेय, सुभाषचन्द्र उर्फ सुभाष यदुवंश, सीपी चन्द, डॉ रतन पाल सिंह, विक्रान्त सिंह उर्फ रिशु, रविशंकर सिंह 'पप्पू भैया', विशाल सिंह 'चंचल', बृजेश कुमार सिंह 'प्रिन्सू', अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, श्याम नरायन सिंह, डॉ केपी श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह सेंगर, रमा निरंजन, अविनाश सिंह चौहान, प्राँशु दत्त द्विवेदी, विजय शिवहरे, आशीष कुमार यादव, ओमप्रकाश, ऋषिपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह भाटी, धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज तथा वन्दना वर्मा को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य मंत्री, प्रमुख सचिव विधान परिषद् डॉ राजेश सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story