TRENDING TAGS :
UP Budget Session: महाकुंभ भगदड़ की बात करने वाले याद करें 1954, विधानसभा में विपक्षियों पर गरजे सीएम योगी
UP Budget Session: यूपी बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। जहाँ सीएम योगी अपने भाषण में विपक्षियों को करारा जवाब दिया है।
UP Budget Session Live
UP Budget Session updates: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कल यानी पहले दिन सदन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई थी। हंगामा इतना ज्यादा था कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना पूरा अभिभाषण भी नहीं पढ़ पाई थीं। उन्हें बीच में ही अपना अभिभाषण छोड़कर जाना पड़ा था। जिसके बाद कार्यवाही शुरू होते हुए आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज यानी 19 फरवरी को बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा। कल यानी 20 फरवरी को सरकार यूपी का बजट सदन में पेश करेगी।
Live Updates
- 19 Feb 2025 3:25 PM IST
हर कोई आस्था की डुबकी लगाएः CM योगी
CM Yogi: विधानसभा में सीएम योगी ने कहा, “माननीय अध्यक्ष जी से में कहूंगा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए। सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए। सभी को अवसर मिलना चाहिए। हर कोई आस्था की डुबकी लगाए। हमारी सरकार को अवसर मिला सभी को जोड़ने का।”
- 19 Feb 2025 3:16 PM IST
समाजवादी संस्कार हैं, हर अच्छे कार्य का विरोध करना- सीएम योगी
CM Yogi on Akhilesh Yadav: माता प्रसाद पांडेय के सवाल के विषय में योगी ने कहा कि ये समाजवादी संस्कार हैं कि हर अच्छे कार्य का विरोध करना है। उन्होंने कहा कि हिंदी इस सदन की भाषा है। योगी ने कहा कि हिंदी को तो हटाया नहीं गया। भोजपुरी, अवधी हो या बृज हो इनकी दूसरी कोई लिपि नहीं है। देवनागरी ही इनकी लिपि है। समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी करते हैं।
- 19 Feb 2025 3:00 PM IST
विपक्ष की आदत मुझे मालूम है- सीएम योगी
CM Yogi News: आज विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है। सीएम ने तंज कसा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।
- 19 Feb 2025 2:56 PM IST
हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है- सीएम योगी
CM Yogi in Vidhansabha: प्रतिपक्ष के सदस्य डॉ. आरके पटेल, संग्राम सिंह यादव, आराधना मिश्रा 'मोना' का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे जिम्मेदारियों का अहसास है। 29 जनवरी के भगदड़ के शिकार श्रद्धालुओं और प्रयागराज कुम्भ के दौरान सोनभद्र, अलीगढ़ या अन्य जगहों पर महास्नान में आने और वापस जाने के दौरान जो श्रद्धालु सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हमारी संवेदना परिवारजनों के प्रति है। सरकार उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी। प्रश्न यह है कि इस पर राजनीति करना कितना उचित है।
- 19 Feb 2025 2:53 PM IST
लगाके आग बहारों की बात करते हैं- सीएम योगी
CM Yogi News: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब विपक्ष के सदस्य अपनी बात कह रहे थे। जो लोग 29 जनवरी की एक भगदड़ के शिकार हुए थे, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। सोनभद्र, अलीगढ़ जिनका भी जिक्र आपने किया जो सड़क दुर्घटना के शिकार हुए। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है। लेकिन इस पर राजनीति करना कितना उचित है। मैं धन्यवाद दूंगा मनोज पांडेय जी का जिन्होंने उन अफवाहों का उल्लेख किया कि कैसे काहिरा और नेपाल के वीडियो को कुंभ का बताने की कोशिश की गई। एक शेर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आईना दिखाते हुए कहा कि
बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,
लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।
जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा,
वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।
- 19 Feb 2025 2:50 PM IST
विधानसभा में बोले सीएम योगी
CM Yogi Bhashan: विधानसभा में महाकुम्भ पर बात करते हुए सीएम योगी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग भगदड़ की बात कर रहे हैं वो एक बार 1954 जरूर याद कर लें। उसमें करीब 800 लोग मारे गए थे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा की अब समाजवादी भी मुहूर्त देखने लगे।
- 19 Feb 2025 2:41 PM IST
जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया- सीएम योगी
CM Yogi in Vidhansabha: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया, अगर संक्रमित विचार है तो कोई उपचार नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान से सदन में जोरदार बहस छिड़ गई।
- 19 Feb 2025 1:26 PM IST
सपा विधायक स्वामी ओमवेश की बातों से सदन में लगे हंसी के ठहाके
UP Vidhan sabha: आज बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जैसे ही विधायक स्वामी ओमवेश बोलना शुरू करते हैं विधानसभा में अध्यक्ष भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। दरअसल सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने महत्वपूर्ण मुद्दे पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जाने के लिए मौका दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद दिया। उन्होंने बोलते हुए कहते हैं कि वह परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अनेकों महाकुंभों में त्रिवेणी में डुबकी लगाने की आयु प्रदान करें। जैसे ही सपा विधायक ये बोलते ही पूरे सदन में हंसी के ठहाके लगने लगते हैं। यहाँ तक की विधानसभा अध्यक्ष भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
- 19 Feb 2025 1:20 PM IST
यूपी में अभी नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम- एके शर्मा
UP Budget Session: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि राज्य में अभी बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। एके शर्मा ने कहा कि निजीकरण के चलते किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी।
- 19 Feb 2025 12:17 PM IST
ममता बनर्जी के बयान को अखिलेश यादव ने कहा सही
Akhilesh Yadav: आज अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कहा वो ठीक ही कहा है। उनके लोगों की भी जान गई है। बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। FIR भी दर्ज़ नहीं हो रही। इतने लोगों की जान गई है कि सरकार बता नहीं पा रही। अभी तक सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में गुम हुए, सबसे ज्यादा लोगों की जान इसी कुंभ में गई है, सबसे ज्यादा लोग इसी कुंभ में बीमार हुए। इसका भाजपा के पास जवाब क्या है?