×

UP Liquor Price: यूपी में शराब और बीयर के दाम बढ़े या घटे, होली से पहले देखें पूरी लिस्ट

UP Liquor Price: यूपी शराब लिस्ट 2023 देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी एवं देशी शराब का सरकारी रेट क्या है? तो ये पूरी खबर पढ़ें।

Jugul Kishor
Published on: 4 March 2023 12:06 PM IST (Updated on: 4 March 2023 12:35 PM IST)
UP Liquor Price
X

UP Liquor Price (Pic: Social Media)

UP Liquor Price: सीएम योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने राज्य में वैध रुप से विक्रय होने वाले सभी प्रकार की शराब के लिए प्रगतिशील आबकारी नीति की घोषणा की है। जिससे माना जा रहा है कि शराब और बीयर की कीमतों में कमी होगी। राज्य मंत्रिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए एक कैबिनेट बैठक में ये निर्णल लिया गया। ऐसे में यदि आप भी यूपी शराब लिस्ट 2023 देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी एवं देशी शराब का सरकारी रेट क्या है? तो यह खबर आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में देशी शराब के मूल्य मूल्य सूची

- अंगूरी सिविल 200 मिली लीटर, 75 रूपये

- अंगूरी गोल्ड सिविल 200 मिली, 75 रूपये

- बादशाह 200 मिली, 75 रुपये

- बब्बर शेर मिरांडा सिविल 200 मिली, 65 रुपये


- ब्लू लाइम सिविल 200 मिली 65, रुपये

- बार्डर सिविल 200 मिली 75, रुपये

- बुलेट नंबर- 1 सिविल 200 मिली, 65 रुपये

- कैपिटल सिविल 200 मिली, 75 रुपये

- बंटी बबली सिविल 200 मिली, 50 रुपये

उत्तर प्रदेश में बीयर का मूल्य

- हेवर्ड्स 5000 स्ट्रांग प्रीमियम बियर 500 मिलीलीटर कैन, 110 रुपये

- हेवर्ड्स 5000 स्ट्रांग प्रीमियम बियर 650 मिली, 180 रूपये

- टुबॉर्ग माइल्ड एक्पोर्ट बीयर 500 मिली कैन, 110 रूपये

- टुबॉर्ग स्ट्रांग एक्पोर्ट प्रीमियम बीयर 500 मिली कैन, 110 रुपये

- टुबॉर्ग क्लासिक ब्लैक एक्पोर्ट स्ट्रांग बीयर 500 मिली कैन, 120 रुपये


- कार्ल्सबर्ग ऐलीफैंट स्ट्रांग सुपर प्रीमियम बीयर 500 मिली कैन, 140 रुपये

- कार्ल्सबर्ग स्ट्रांग एक्पोर्ट बीयर 500 मिली कैन, 150 रुपये

- कार्ल्सबर्ग स्मूथ सुपर प्रीमियम बीयर 500 मिली कैन, 160 रुपये

- ओल्ड मंक 10000 सुपर बीयर ओवरसीज 650 मिली, 160 रुपये

- ओल्ड मंक द ओरिजिनल प्रीमियम बीयर (ओवरसीज एक्सपोर्ट) 500 मिली कैन, 150 रुपये

उत्तर प्रदेश में अंग्रेजी शराब के दाम

- फ्रेटेली वाइनकेबारनेट सॉविनन रेड वाइन 2018 - सीएसडी 375 मिली, 450 रुपये

- फ्रेटेली वाइन क्लासिक चेनिन सफेद वाइन - सीएसडी 750 मिली, 790 रुपये

- फ्रैटेली वाइन ग्रैन क्यूवी ब्रूट स्पार्कलिंग वाइन - सीएसडी 750 मिली, 1275 रुपये

- सिंह डैडी सुपर प्रीमियम XXX रम 180 मिली ग्लास बॉटल, 140 रुपये


- व्हाइट एंड ब्लू रेयर ओक व्हिस्की 180 मिली ग्लास बॉटल, 170 रुपये

- ओल्ड स्मगलर प्रीमियम ब्लेंडड स्कॉच व्हिस्की 180 मिली, 380 रुपये

- विलियम लॉसन ब्लेंडड स्कॉच विस्की प्लेटिनम 375 मिली ग्लास बॉटल, 760 रुपये



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story