TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Loksabha Election: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान पूर्ण, शाम 6 बजे तक 57.77% वोटिंग

UP Loksabha Election Live: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हो गया। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

Snigdha Singh
Published on: 19 April 2024 6:05 PM IST (Updated on: 19 April 2024 8:29 PM IST)
UP Loksabha Election
X

UP Loksabha Election (Photo: Social Media)

UP Loksabha Election 2024 Live: लोकसभा 2024 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। शाम 6 बजे तक यूपी की 8 सीटों पर 57.77% वोटिंग दर्ज हुई। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान छुट-पुट हिंसा का साथ खत्म हो गया है। इसमें यूपी की आठ सीटों पर भी पहले चरण में वोट डाले गए। जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट रही। पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदान के लिए लोग लाइन में लग गए थे। दोपहर में मतदाताओं की संख्या कम हुई लेकिम शाम में एक फिर लोगों में उत्साह दिखा। वहीं, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

Live Updates

  • Loksabha Election Live: सपा नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में
    19 April 2024 6:25 PM IST

    Loksabha Election Live: सपा नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में

    Loksabha Election Live: पहले चरण के मतदान में सपा प्रत्याशी इकरा हसन के एजेंट के रूप में चुनाव में घूम रहे हैं सपा नेता पूर्व प्रमुख शेर सिंह राणा को पुलिस ने विरासत में ले लिया। मामला इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बन गया हालांकि कुछ देर बाद थाने से उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मतदान में सपा की प्रत्याशी इक़रा हसन एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बीच में सीधा-सीधा मुकाबला देखने को मिला। जबकि बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा मुकाबले से बाहर ही दिखे। राजपूत समाज ने भी श्रीपाल राणा से किनारा रखा हालांकि दलित समाज का काफी बड़ा हिस्सा बहुजन समाज पार्टी के हक में मतदान करता दिखाई पड़ा। समाजवादी पार्टी ने चुनाव में कई जगहों पर मुस्लिम मतदाताओं को धमकाने एवं पुलिस द्वारा अभद्रता करने के आरोप एक्स पोस्ट पर लगाए। चुनाव आयोग से शिकायत की गई। हालांकि समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपो को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया।

  • Loksabha Election 2024 Live: कैराना में इस पूरे गांव ने नहीं किया मतदान
    19 April 2024 6:21 PM IST

    Loksabha Election 2024 Live: कैराना में इस पूरे गांव ने नहीं किया मतदान

    Loksabha Election 2024 Live: कैराना लोकसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान में मतदान नहीं हुआ। गांव के मात्र तीन मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  ग्रामीणों ने भाजपा सांसद पर अनदेखी का आरोप लगाया। ग्रामीणों के सामने भाजपा नेता व एमएलसी के बेटे मनीष चौहान ने जोड़े हाथ और ग्रामीणों ने पैर पकड़े। गांव रसूलपुर गुजरान के ग्रामीण अपनी ज़िद पर अड़े रहे। दरअसल, लोकसभा 2019 के चुनाव में 29 लोगों पर मुकदमे हुए थे। भाजपा नेताओं पर मुकदमे की पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया।

  • 19 April 2024 6:05 PM IST

    Loksabha Election 2024 Live: शाम पांच बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान

    Loksabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    बिजनौर- 54.68%

    कैराना- 58.68%

    मुरादाबाद- 57.65%

    मुजफ्फरनगर- 54.91%

    नगीना- 58.05%

    पीलीभीत- 60.23%

    रामपुर- 52.42%

    सहारनपुर- 63.29%

  • 19 April 2024 5:36 PM IST

    Moradabad Loksabha Election 2024: मुरादाबाद में शाम पांच बजे तक 69% वोटिंग

    Moradabad Loksabha Election 2024: मुरादाबाद में लोकसभा में शाम 5 बजे तक कुल 69 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बार युवा वोटरों में उत्साह अधिक देखने को मिला। चार बजे के बाद धूप कम होते ही बूथों में वोटर की भारी भीड़ उमड़ी। 

  • 19 April 2024 5:23 PM IST

    Loksabha Election 2024: आईडी कार्ड को लेकर भिड़े भाजपा नेता

    Loksabha Election 2024: कैराना में फ़र्ज़ी मतदान व ID कार्ड चेक न होने को को लेकर पुलिस कर्मियों से भाजपा नेता अनिल चौहान भिड़ गए। पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई। कैराना नगर के मोहल्ला बेगमपुरा स्थित पिक बूथ का मामला है।

  • 19 April 2024 4:23 PM IST

    Loksabha Election 2024 Live: EVM खराब नहीं बल्कि हारने के बहाने: जयंत चौधरी

    Loksabha Election 2024 Live: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं। उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विज़न के साथ काम कर रही है। पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं।

  • 19 April 2024 2:50 PM IST

    Loksabha Election 2024: लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल बोले पीएम मोदी की ही होगी कुर्सी

    Loksabha Election 2024: सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल ने की अपने मत का प्रयोग कर कहा इस बार भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेंद्र मोदी होंगे। वहीं लोकसभा सीट नंबर वन सहारनपुर भी हम ही जीतेंगे।

  • 19 April 2024 1:40 PM IST

    Kairan Loksabha Election: मुस्लिम वोटर्स को किया जा रहा परेशान

    इकरा हसन का बड़ा आरोप, बोली- वोट देने आईं मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच कैरान सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओ के बुर्के से चहरा देख रहे है। 

  • Loksabha Election 2024 Live: ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बुसरा के साथ डाला वोट
    19 April 2024 1:23 PM IST

    Loksabha Election 2024 Live: ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बुसरा के साथ डाला वोट

    Loksabha Election 2024 Live: कैराना के मशहूर ढाई फीट के अजीम मंजूरी ने अपनी पत्नी बुसरा के साथ कैराना में वोट डाला। वोट डालने आए अजीम मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैराना में आने की मांग की। कैराना के लिए मेट्रो ट्रेन और लड़कियों के लिए कॉलेज और हवाई अड्डे की मांग की है। बात करने पर अजीम मंसूरी ने बताया कि वह प्यार मोहब्बत और भाईचारे के लिए वोट डालने आए हैं और कैराना क्षेत्र का विकास चाहते हैं 

  • UP Loksabha: 25 हजार होमगार्ड और 220 कंपनियां तैनात, अमिताभ यश ने बताई कैसी है सुरक्षा
    19 April 2024 12:32 PM IST

    UP Loksabha: 25 हजार होमगार्ड और 220 कंपनियां तैनात, अमिताभ यश ने बताई कैसी है सुरक्षा

    उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर कल होने वाले मतदान पर ADG कानून एवं व्यवस्था, अमिताभ यश ने कहा, "मतदान के मद्देनजर 248 बैरियर लगाए गए हैं, 348 उड़नदस्ता टीमें और 55 क्यूआरटी टीमों द्वारा नजर रख रही हैं...25,000 होम गार्ड, पीएसी बल की 60 कंपनियां, सीएपीएफ की 220 कंपनी तैनात की गई हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। 



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story