TRENDING TAGS :
UP Loksabha Election: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान पूर्ण, शाम 6 बजे तक 57.77% वोटिंग
UP Loksabha Election Live: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हो गया। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
UP Loksabha Election 2024 Live: लोकसभा 2024 के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। शाम 6 बजे तक यूपी की 8 सीटों पर 57.77% वोटिंग दर्ज हुई। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान छुट-पुट हिंसा का साथ खत्म हो गया है। इसमें यूपी की आठ सीटों पर भी पहले चरण में वोट डाले गए। जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर और नगीना लोकसभा सीट रही। पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की आठ सीटों में से चार भाजपा, तीन बसपा और एक सपा ने जीती थी। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदान के लिए लोग लाइन में लग गए थे। दोपहर में मतदाताओं की संख्या कम हुई लेकिम शाम में एक फिर लोगों में उत्साह दिखा। वहीं, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
Live Updates
- 19 April 2024 7:49 AM IST
UP Lok Sabha Election 2024: पहले फेज में इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को हो रहे मतदान में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान योगी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी बिजनौर से एनडीए (रालोद) प्रत्याशी के रूप में उतरे मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान और नगीना से बतौर भाजपा प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। वहीं, नहटौर के विधायक ओम कुमार के भाग्य का फैसला होगा।