TRENDING TAGS :
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: यूपी की 14 सीटों पर मतदान समाप्त, 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर आज यानि सोमवार (20 मई) को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। पांचवें चरण में जिन 14 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए। इन सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चला।
Live Updates
- 20 May 2024 11:21 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: डीआईजी और एसएसपी ने लिया जायजा
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: झाँसी डीआईजी कलानिधि नैथानी व एसएसपी राजेश एस ने बूथ भ्रमण के साथ ही चुनाव कण्ट्रोल रूम से मतदान केंद्रों व बूथों की रखी जा रही निगरानी का लिया जायजा।
- 20 May 2024 11:17 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में EVM बदलने के बाद शुरु हुई वोटिंग
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली लोकसभा में हरचंदपुर के रूप खेड़ा में 298 बूथ संख्या पर मशीन खराब होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वोटिंग मशीन बदलवायी। वोटिंग मशीन बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ।
- 20 May 2024 11:15 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बाराबंकी में मतदान बहिष्कार का ऐलान
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बाराबंकी के बनीकोडर के पारा हाजी में वोटरों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है।
- 20 May 2024 10:46 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: सांसद हेमा मालिनी ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया।
- 20 May 2024 10:46 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: सांसद हेमा मालिनी ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया।
- 20 May 2024 10:43 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में एक और बूथ पर EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली जनपद में हरचंदपुर के रूप खेड़ा में 298 बूथ संख्या पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने से मतदान रूक गया है।
- 20 May 2024 10:40 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डाला अपना वोट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने स्कॉलर्स होम स्कूल में अपना वोट डाला है। उन्होने मतदान के बाद कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो मतदान निश्चित रूप से करें। NDA का संकल्प 400 पार का है।
- 20 May 2024 10:38 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: स्वतंत्र देव सिंह ने ने किया मतदान, बोले एक तरफा हो रही वोटिंग
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, एक तरफा वोटिंग पीएम मोदी के पक्ष में हो रहा है। बुंदेलखंड हम पहले भी एक तरफा जीतते थे और आज भी जीत रहे हैं।
- 20 May 2024 10:30 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: नरेश उत्तम पटेल ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर से उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल ने मतदान कर दिया है। उन्होने मतदान के बाद बड़ी जीत का दावा किया है। नरेश उत्तम ने ग्राम लहुरी सराय की बूथ संख्या 182 के मतदान केंद्र पर वोट डाला है।
- 20 May 2024 10:28 AM IST
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फतेहपुर में दो पक्षों में मारपीट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: यूपी के फतेहपुर में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह मतदान जारी है। मतदाताओं को वोट डालने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए राजनीतिक दल के लोग अपना अपना बस्ता लगाकर मतदाताओं को पर्ची बनाने का काम रहे हैं। वही, बस्ता लगाने को लेकर मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष में बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई।