TRENDING TAGS :
कानपुर: केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने कानपुर बुंदेलखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ आज बैठक की। इस दौरान कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।
कानपुर: यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा ने कानपुर बुंदेलखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ आज बैठक की। इस दौरान कानपुर बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। साथ ही इस बार का चुनाव पहले से और भी ज्यादा मजबूती के साथ लड़ने की बात कही गई।
नड्डा ने कहा कि सभी विधायक और सांसदों से एक माह का वेतन भत्ता पार्टी कोष में जमा करने की भी अपील की। सभी संगठन के पदाधिकारियों सी भी चेक के माध्यम से राशि जमा करने को कहा।
ये भी पढ़ें...कानपुर में पकड़ा गया किडनी निकालकर बेचने वाला गिरोह
उन्होंने आगे कहा कि "चुनावी बिगुल बज चुका है। हम सभी को मिलकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है। उत्तर बड़ा राज्य है जहा 80 लोकसभा सीटें है तो हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। चुनाव के परिणाम आने तक हमें शांत नहीं बैठना है। आज मैं आप से निधि समर्पण दिवस योजना के अंतर्गत आप से सहयोग लेने के लिए आया हूँ। सभी विधायक और सांसद अपने एक माह का वेतन भत्ता चेक के माध्यम से पार्टी कोष में जमा करे"।
इसके साथी ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से भी सहायता राशि जमा करने की बात कही। इस बैठक में यूपी लोकसभा प्रभारी जेपी नड्डा ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिला प्रभारी ,जिलाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी समेत 17 जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...कानपुर: शहीद दीपक पांडेय को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई