×

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान खत्म हुआ।

Jugul Kishor
Published on: 13 May 2024 3:30 PM IST (Updated on: 13 May 2024 8:35 PM IST)

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए आज यानि सोमवार (13 मई) को सुबह सात बजे से मतदान शुरु होकर शाम छह बजे तक चला। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल हैं। इसमें से आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट के बाद इवीएम में बंद हो गए हैं। चौथे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है।

Live Updates

  • Election Voting in Sitapur: नदी पार करके 805 मतदाता डाल रहे वोट
    13 May 2024 2:33 PM IST

    Election Voting in Sitapur: नदी पार करके 805 मतदाता डाल रहे वोट

    Loksabha Election Voting Live: यूपी के सीतापुर की लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के मतदाताओं को नाव से नदी पार करके मतदान स्थल पर मतदान करने पहुँचे। मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से उन्हें यह परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इससे मतदाताओं में खासी नाराजगी है। लेकिन फिर भी ग्रामीण मतदान करने पहुँचे। ग्राम पंचायत बसंतापुर में पड़ने वाले बमहैला गांव के 805 मतदाता सोमवार को होने वाले चुनाव में मीतमऊ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वोट डालने आये इसके लिए उन्हें अपने गांव से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पडी। वह बूथ नंबर 297 पर मतदान कर रहे हैं। गांव व पोलिंग बूथ के बीच शारदा नदी पड़ती है। इस दूरी को ग्रामीण नाव से तय करके मतदान करने पहुँचे।। तीन दशकों से होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वह यह परेशानी झेलते आ रहे हैं। पंचायत के चुनाव में अपनी ग्रामसभा के बसंतापुर में ही मतदान करते हैं। नदी पार कर वोट डालने आये मतदाता मतदान को लेकर खुश हैं लेकिन केंद्र दूर बनाए जाने से नाराज भी हैं। ये लोग कहते है कि जिम्मेदार गंभीर नहीं दिखते।

  • 13 May 2024 2:29 PM IST

    Etawah Election: बीएसपी जिला अध्यक्ष बोले, प्रत्याशी की पक्ष में हो रही वोटिंग

    Loksabha Election Live: इटावा लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील जाटव ने कहा कि हमारे प्रत्याशी की पक्ष में जनपद में वोटिंग हो रही है। अबकी बार हमारा प्रत्याशी जीत रहा है। इटावा जिले में सुबह से ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जा रही है। मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील जाटव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सुबह से हमारे पार्टी की प्रत्याशी की पक्ष में वोटिंग हो रही है। अगर यहां टक्कर की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के बीच में टक्कर चल रही है। उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता ने मन बना लिया है वह बीएसपी प्रत्याशी को अपना कीमती वोट दे रही है और उत्तर प्रदेश में भी हम लोग सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।

  • 13 May 2024 2:16 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शिकायत के बाद कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज से सपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शिकायत मिलने की सूचना पर कन्नौज पहुंचे हैं। सौरिख में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रसाशन पर सपाइयों को परेशान करने का आरोप लगाया है।

  • 13 May 2024 2:12 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: इटावा में पोलिंग नंबर176 पर पसरा सन्ना

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: इटावा लोकसभा के सिकंदरा विधानसभा के उड़नवापुर गांव में लगभग 40 वोट डालने के बाद ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मौके पर वीडियो संदलपुर व सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम देवेंद्र सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट आरके दुबे, एडीओ आईएसबी अश्वनी कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया के पुत्र शिवम कठेरिया भी मतदाताओं को मनाने और समझाने में गांव पहुंचे हैं। पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 


  • 13 May 2024 1:41 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रूखाबाद में एक बजे तक 40.39 फीसदी वोटिंग

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रूखाबाद में एक बजे तक 40.39 फीसदी तक मतदान प्रतिशत हुआ है। 

    अलीगंज में - 42.41

    अमृतपुर में - 39.59

    भोजपुर में - 41.30

    फर्रूखाबाद में - 36.98

    कायमगंज में - 41.73

  • 13 May 2024 1:37 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    • अकबरपुर में दोपहर 1 बजे तक 38.20 प्रतिशत वोटिंग हुई।
    • बहराइच में दोपहर 1 बजे तक 40.68 प्रतिशत मतदान।
    • धौरहरा में दोपहर 1 बजे तक 43.25 प्रतिशत मतदान।
    • इटावा में दोपहर 1 बजे तक 37.68 फीसदी वोटिंग।
    • फर्रुखाबाद दोपहर 1 बजे तक 40.39 तक प्रतिशत मतदान।
    • हरदोई में दोपहर 1 बजे तक 39.45 फीसदी मतदान।
    • कन्नौज में दोपहर 1 बजे तक 43.14 फीसदी मतदान।
    • कानपुर में दोपहर 1 बजे तक 38.84 फीसदी मतदान।
    • खीरी में दोपहर 1 बजे तक 43.31 फीसदी मतदान।
    • मिश्रिख में दोपहर 1 बजे तक 38.94 फीसदी मतदान।
    • शाहजहांपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.34 फीसदी मतदान।
    • सीतापुर में दोपहर 1 बजे तक 42.65 फीसदी मतदान।
    • उन्नाव में दोपहर 1 बजे तक 38.39 प्रतिशत वोटिंग।

  • 13 May 2024 1:23 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में वोटिंग के दौरान वबाल

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर के कजियारा व इस्माइलपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ गई पांच लोगों को कोतवाली लाया गया। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

  • UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: मतदान न करने देने की सूचना पर पहुंचे सपा प्रत्याशी नवल किशोर
    13 May 2024 1:11 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: मतदान न करने देने की सूचना पर पहुंचे सपा प्रत्याशी नवल किशोर

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: एटा जनपद की विधानसभा अलीगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के ग्राम नगला भग्गू में वोटर्स ने मतदान न करने का आरोप लगाया है। वोट न डालने देने की सूचना पर सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर तथा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर मौके पर पहुंचे हैं। सपा प्रत्याशी वोट से मतदाता न डालने देने के आरोप लगा लगाया है। वहीं, थाना प्रभारी ने वोट डलवाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कर रहे हैं।  

  • 13 May 2024 12:56 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शाहजहांपुर में मतदाताओं को डरा रही पुलिस : सपा

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने जारी मतदान के बीच पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि शाहजहांपुर लोकसभा के तिलहर में बूथ संख्या 93 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है, पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

  • 13 May 2024 12:53 PM IST

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज में पुलिस और वोटर्स के बीच झड़प

    UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज सदर के ठठिया बूथ पर पुलिस की मतदाताओं के साथ झड़प हो गई है। मतदाता आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस उन्हें बूथ के अंदर जाने से रोक रही है। ठठिया बूथ पर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। 



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story