×

योगी जी ध्यान दें! सुस्त पुलिस, चुस्त लुटेरे...व्यापारी के घर से 40 लाख की लूट

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 6:39 PM IST
योगी जी ध्यान दें! सुस्त पुलिस, चुस्त लुटेरे...व्यापारी के घर से 40 लाख की लूट
X

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को 10-12 सशस्त्र बदमाशों ने दवा व्यापारी के घर धावा बोला और परिजनों को बंधक बनाकर करीब 40 लाख की लूट को अंजाम दिया।

कहा जा रहा है कि लुटेरों ने केवल नकदी व जेवर ही लूटे। वारदात एनएच 9 पर बस अड्डा पुलिस चौकी के निकट हुआ। लुटेरों के जाने के बाद किसी तरह व्यापारी व परिजन बंधन मुक्त हुए और अपने पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। एसपी हेमंत कुटियाल ने लोगों को बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

बस अड्डा पुलिस चौकी के पास दवा व्यापारी सतीश गोयल का मकान व मेडिकल स्टोर है। रात्रि में करीब 12.30 बजे बदमाश सतीश गोयल के मकान का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। आहट सुनकर सतीश की पत्नी राजबाला की आंख खुली तो वह देखने गईं, जिसके बाद बदमाशों ने राजबाला पर तमंचा तान दिया और चुप रहने की धमकी दी।

इसके बाद बदमाशों ने घर में सो रहे परिजनों को उठाया और हथियारों के बल पर सभी को बंधक बना दिया। बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब ढाई लाख रुपये कैश व सतीश के दोनों बेटों की पत्नियों के करीब 35 लाख रुपये के जेवर लूट लिए। वारदात के वक्त सतीश के दोनों बेटे अमित व अजय घर पर नहीं थे। वे अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने गए हुए थे।

लूटपाट करने के बाद बदमाश परिजनों को बंद कर फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह ये लोग बंधन मुक्त हुए और शोर मचाकर पड़ोसियों व परिचितों को जानकारी दी। इसके बाद 100 नंबर व थाने पर भी सूचना दी। लेकिन, सूचना के एक घंटे बाद एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा।

सूचना पर पहुंचे एसपी हेमंत कुटियाल व एएसपी राममोहन सिंह के सामने व्यापारियों व भाजपा नेता महेश अग्रवाल ने कहा, "पुलिस चौकी के निकट बदमाश डकैती व चोरी कर रहे हैं। पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले माह भी एक रात में इस पुलिस चौकी के निकट 12 दुकानों के ताले टूटे व चोरी हुई। यहां पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध धन वसूली में लगे रहते हैं। लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं।"

कुटियाल ने कहा, "बदमाशों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक के अलावा पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई है। बदमाशों के बारे में जानकारी एकत्र कर पुलिस उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी। जहां तक पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात है तो वह इसकी भी जांच कराएंगे। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story