×

UP Madarsa Education: अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति, मदरसों पर सरकार का बड़ा आदेश

UP Madarsa Education: पिछले साल मदरसों में 8वीं कक्षा तक के तकरीबन 6 लाख छात्रों को स्कालरशिप मिला था। विभाग ने इस साल भी छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

Krishna Chaudhary
Published on: 28 Nov 2022 9:57 AM IST
UP Madarsa Education
X

UP Madarsa Education  (photo: social media )

UP Madarsa Education: यूपी के मदरसों में क्लास 1 से 8 तक के छात्रों को अब छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। ऐसा केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद लिया गया है। केंद्र का कहना है कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून के तहत पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा मुफ्त कर दी गई है। ऐसे में मदरसों में पढ़ने वाले इस श्रेणी के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का कोई औचित्य नहीं है। अब प्री – मैट्रिक छात्रवृत्ति केवल कक्षा 9 और 10 के पात्र छात्रों को ही मिलेगी।

पिछले साल मदरसों में 8वीं कक्षा तक के तकरीबन 6 लाख छात्रों को स्कालरशिप मिला था। विभाग ने इस साल भी छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जानकारी के मुताबिक, मदरसों से कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की सूची मांगी गई थी, जिसकी अंतिम तारीख 15 नवंबर थी। संस्थानों की ओर से सत्यापन के बाद आवेदन को आगे भी बढ़ा गया था। इस बीच केंद्र सरकार का छात्रवृत्ति न देने का निर्देश आ गया।

अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि शिक्षा के अधिकार के तहत क्लास 1 से 8 तक की पढ़ाई मुफ्त है। विद्यार्थियों को अन्य जरूरी वस्तुएं भी दी जाती हैं। इसलिए केवल 9वीं और 10वीं क्लास के छात्रों को ही छात्रवृत्ति दी जाएगी और उन्हें के आवेदन आगे बढ़ाए जाएंगे।

8वीं तक छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया

बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में दोपहर का भोजन, किताबें और यूनिफॉर्म मुफ्त में दी जाती है। पिछले साल परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 8वीं तक के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को खत्म कर दिया गया था। मदरसों में स्कालरशिप बंद करने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार के इस फैसले पर अभी तक किसी विपक्षी दल की प्रतिक्रिया नहीं आई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story