×

UP Mafia List : योगी सरकार में अपराधियों के चल रहे हैं बुरे दिन, 800 माफियाओं को पुलिस ने किया सूचीबद्ध

UP Mafia List : सूबे की योगी सरकार माफिया अपराधियों (Mafia Criminals) के खिलाफ लगातार बेहद सख्त होती जा रही है।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Shraddha
Published on: 10 Sep 2021 4:31 PM GMT
योगी सरकार में माफिया अपराधियों के चल रहे हैं बुरे दिन
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

UP Mafia List : सूबे की योगी सरकार माफिया अपराधियों (Mafia Criminals) के खिलाफ लगातार बेहद सख्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अब यही मंशा है कि अपराधी व माफिया या जेल में रहे या उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाए। अब इस योगी सरकार में किसी भी अपराधी मफिया को सड़क पर घूमने की इजाजत किसी भी सूरत में मिलने वाली नहीं है।फिर भी अगर कोई अपराधी व माफिया कानून को चुनोती देते हुए सड़क पर आएगा तो सीएम योगी की पुलिस उससे ठोंको नीति के तहत बात करेगी।

एक जानकारी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश भर में यूपी पुलिस ने अब तक कुल 800 अपराधी व माफिया की सूची तैयार की है।सूचीबद्ध इन माफियाओं में मुख्तार अंसारी का नाम सबसे ऊपर है।

योगी की यूपी पुलिस की सूची में है ये 25 बड़े मफिया

सूबे के सीएम योगी की यूपी पुलिस की सूची वैसे विभिन्न अपराधों में शामिल क्रिमिनल एक्टीविटीज के लगभग 800 अपराधी शामिल हैं।जिसमे पुर्वांचल के मफिया डॉन मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद समेत 274 अपराधी इस समय जेल के सींखचों के भीतर हैं।इसके अलावा 382 माफिया की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।जबकि 233 आपराधिक माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


यूपी के बड़े माफियाओं की तस्वीरें (डिजाइन फोटो - सोशल मीडिया)


यूपी के गाजीपुर जिले के युसुफपुर मोहम्मदाबाद निवासी मुख्तार अंसारी, प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना इलाके के निवासी अतीक अहमद,वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार,लखनऊ जिले के हसनगंज निवासी ओमप्रकाश उर्फ बबलू श्रीवास्तव,बिजनोर जिले के स्योहारा थाना इलाके के निवासी मुनीर,अंबेडकर नगर जिले के हंसवार थाना इलाके के निवासी मुबारक खान,गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी अमित कसाना,शामली जिले के आदर्श मंडी निवासी आकाश जाट,मेरठ जिले के सरूर पुर निवासी योगेश भदौड़ा,बगपत जिले के बड़ौत निवासी अजीत उर्फ हप्पू,मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुर निवासी सुशील उर्फ मूंछ, मज़फ्फर नगर जिले के कोतवाली निवासी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा,गौतम बुद्ध जिले के कासना निवासी सुंदर भाटी उर्फ नेताजी, गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना निवासी अनिल भाटी,गौतमबुद्ध जिले के बादलपुर निवासी अनिल दुजाना उर्फ अनिल, गौतमबुद्ध दनकौर निवासी सिघराज भाटी,गौतमबुद्ध जिले के जारचा निवासी अंकित गुर्जर,वराणसी जिले के कोतवाली निवासी सुभाष ठाकुर,आजमगढ़ जिले के जीयनपुर निवासी ध्रुव कुमार उर्फ कुण्टू सिंह,गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद निवासी उमेश राय उर्फ गौरा रॉय, गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार,लखनऊ कैंट निवासी मो0 सलीम, लखनऊ कैंट निवासी मो0सोहराब, लखनऊ कैंट के निवासी मो0रुस्तम के नाम युपी पुलिस की माफिया लिष्ट में प्रमुख हैं।

अब तक पुलिस इन सभी सूचीबद्ध 800 माफिया को चिन्हित कर उन पर अपराधों के ग्राफ के आधार पर आठ हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।यूपी पुलिस कोर्ट से इनके कुर्की वारंट हासिल कर इन सब माफिया की सम्पत्ति जब्त तक की कार्रवाही की जा चुकी है।सूबे के योगी सरकार इस सख्ती के चलते ही उत्तर प्रदेश के अपराधी माफिया डॉन के खेमे में हड़कम्प की स्थिति देखी जा रही है।

Shraddha

Shraddha

Next Story