×

अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही खाकी, ताबड़तोड़ एनकाउंटर से खौफ में बदमाश

यूपी में खाकी का खौफ दिखने लगा है। योगी राज में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। मेरठ समेत यूपी के अन्य जिलों में भी ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। इससे बदमाश खौफ में है। मेरठ में बीते दो दिनों में चार जगहों पर चार मुठभेड में पुलिस औ

tiwarishalini
Published on: 11 Jan 2018 11:17 AM IST
अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही खाकी, ताबड़तोड़ एनकाउंटर से खौफ में बदमाश
X

मेरठ: यूपी में खाकी का खौफ दिखने लगा है। योगी राज में पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। मेरठ समेत यूपी के अन्य जिलों में भी ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। इससे बदमाश खौफ में है। मेरठ में बीते दो दिनों में चार जगहों पर चार मुठभेड़ में पुलिस और एसटीएफ ने चार बदमाशों को दबोच लिया।

खाकी का एनकाउंटर अभियान जारी

- वेस्ट यूपी में खाकी के एनकाउंटर अभियान से बदमाश खौफ में है। सूत्रों की माने तो बदमाश कोर्ट में सरेंडर करने का जुगाड में लगे है।

- बदमाशों पर इनामी राशि के बढते ही एसटीएफ और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। मेरठ में 27 इनामी बदमाश है। जिसमें सोनू निवासी हस्तिनापुर 50 हजार का इनामी है।

- यूपी में पुलिस बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बना रही है। 35 बदमाश पुलिस की गोली से मारे गए और मुठभेड़ के दौरान 100 से अधिक बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं मेरठ जोन में 22 बदमाशों को पुलिस ने ढेर किया।

सीएम योगी की खुली छूट से एक्शन में पुलिस

- दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 6 जनवरी को मेरठ दौरे के दौरान कहा था कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान वेस्ट यूपी में जारी रहेगा। पुलिस को सरकार की खुली छूट है।

- भाजपा सरकार बनते ही यूपी में बदमाशों का सफाया कराया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि यूपी अपराध मुक्त हो। इसको लेकर पुलिस को खुली छूट दी गई है।

- किसी भी अपराधी को प्रदेश में पनपने नही दिया जाएगा। बदमाश अपनी जगह खुद तय कर ले कि उनको कहां पर जाना है।

- सीएम योगी की मेरठ में जनसभा के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को अपनी गोली का निशाना बनाया। चारों बदमाशों के पैर में गोली मारी। योगी सरकार का असर दिखाई देने लगा है।

मेरठ में ये हुई मुठभेड़

19 जुलाई को एसटीएफ व परतापुर पुलिस ने शताब्दीनगर में दिल्ली में अपह्रत डाॅक्टर को बंधनमुक्त कराया।

17 अगस्त को लावड में इंचैली पुलिस के साथ मुठभेड में मंसूरपुर निवासी पांच हजारी फरमान घायल।

03 सितम्बर को लिसाडीगेट में इनामी फरमान उर्फ गांधी के पैर में गोली लगी। जिसमें दो सिपाही भी घायल हो गए।

13 सितम्बर को लिसाडीगेट क्षेत्र के 12 हजारी साजिश उर्फ पिस्टल निवासी खतौली के पैर में गोली लगी।

14 सितम्बर को इंस्पेक्टर कंकरखेडा और बदमाशों में मुठभेड के दौरान 17 हजारी सन्नी काकरान को लगी गोली।

26 सितम्बर को गांधी बाग के पास मुठभेड में मुकीम काला गैंग के 25 हजारी बदमाश मंसूर पहलवान ढेर।

28 सितम्बर को एसटीएफ ने कुख्यात मुकीम काला के भाई 50 हजारी वसीम काला को ढेर किया।

04 अक्टूबर को किठौर पुलिस ने मध्यमप्रदेश के बदमाश टेहर सिंह को दबोचा।

17 नवम्बर को नौचंदी मैदान में मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी।

02 दिसम्बर को किला रोड पर मुठभेड में एक गोतस्कर को घायल हुआ।

03 दिसम्बर को सरूरपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को दबोचा।

30 दिसम्बर को शताब्दीनगर में मुठभेड के दौरान 50 हजारी हसीन मोटा को किया ढेर।

09 जनवरी को ईदगाह चैराहे पर मुठभेड के दौरान लिसाडी गेट निवासी सलमान के पैर में मारी गोली।

09 जनवरी को परीक्षितगढ के खानपुर के जंगल में 10 हजार के इनामी बदमाश चांद के पैर में मारी गोली।

10 जनवरी को एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश सलमान उर्फ राजा के पैर में गोली मारकर दबोचा।

10 जनवरी को पुलिस ने लिसाडी गेट के बिजली बंबा बाईपास के निकट मुठभेड के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश फरमान के पैर में मारी गोली।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story