×

सांसद, विधायक व समाजसेवी गोद लें विद्यालय, सर्दियों में बच्चों को मिलेंगे स्वेटर

Rishi
Published on: 24 Jun 2017 9:00 PM IST
सांसद, विधायक व समाजसेवी गोद लें विद्यालय, सर्दियों में बच्चों को मिलेंगे स्वेटर
X

लखनऊ: प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सांसदों, विधायकों, अधिकारियों व समाज में स्थापित लोगों से एक प्राथमिक विद्यालय गोद लेने की अपील की। वह शनिवार को भाजपा मुख्यालय में जनसहयोग केंद्र पर जन समस्याओं की सुनवाई कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने का कार्यक्रम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

यूपी में एक लाख 60 हजार प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय।

जुलाई में बच्चे नई ड्रेस में विद्यालय जाएंगे।

सर्दियों में बच्चों को स्वेटर भी दिए जाएंगे।

जूतों की व्यवस्था भी की जाएगी।

विद्यालयों में अपने स्थान पर किसी और को पढ़ाने भेजने की शिकायतों पर शासन गंभीर।

अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर में अध्यापकों की फोटो लगवाई गई है।

अभी बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू नहीं की जा रही है।

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों व संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

अनियमितताएं पाए जाने पर अब तक 6 बीएसए निलम्बित किए जा चुके हैं।

कहा-जो अधिकारी नहीं सुधरेंगे, उनको सुधारने के और उपाय हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story