×

मंत्री ने कर्मचारियों को बांटा गिफ्ट, किसी को मिली ब्रा-किसी को कंडोम

Admin
Published on: 5 April 2016 5:34 PM IST
मंत्री ने कर्मचारियों को बांटा गिफ्ट, किसी को मिली ब्रा-किसी को कंडोम
X

गाजीपुरः जिला परिषद हॉल में मंगलवार को होली मिलन समारोह था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय मिश्र ने कर्मचारियों को लॉटरी सिस्‍टम से पुरस्‍कार बांटे। इसमें किसी को चड्ढी, किसी को ब्रा मिला तो किसी के हाथ कंडोम आया। इससे लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

क्‍या है पूरा मामला

-राज्य कर्मचारियों के संगठनों ने मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

-इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के धर्मार्थकार्य राज्यमंत्री विजय मिश्र थे।

-मंत्री जी ने कर्मचारियों को होली की बधाई देते हुए यूपी सरकार की योजनाओं को गिनाया।

यह भी पढ़ें...कल्याण के MP बेटे के लापता होने के लगे पोस्टर, रखा गया 11 रुपए का इनाम

-उन्‍होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा ऐसे युवा सीएम को दोबारा मौका मिलना चाहिए।

-क्‍योंकि हमारे सीएम हर जाति वर्ग सहित कर्मचारियों का भी पूरा ख्‍याल रखते हैं।

minister इनाम में निकली अंडरगार्मेंट्स देखकर हंसता कर्मचारी



Admin

Admin

Next Story