सैफई में फिर गूंजेगी शहनाई, शिवपाल के बेटे आदित्य की शादी 10 मार्च को
लखनऊ: देश के रसूखदार राजनैतिक परिवार में शामिल मुलायम सिंह के परिवार में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव के बेटे और यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के आदित्य यादव की शादी आजमगढ़ के लालगंज तहसील में संजय सिंह के परिवार में तय हुई है। आदित्य की सगाई 17 फरवरी को है।
संजय सिंह भी राजनीतिक परिवार से
शिवपाल के होने वाले संबंधी संजय सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वह आजमगढ़ के एक राजनीतिक परिवार से जुड़े हुए हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है।
सैफई में होगी शादी
शादी 10 मार्च को सैफई में होगी जबकि रिसेप्शन लखनऊ के ताज होटल में होगा। उनकी शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली और मुंबई तक खरीदारी की जा रही है।
तेज प्रताप की शादी रही थी सुर्ख़ियों में
सालभर पहले ही मुलायम के पोते और सांसद तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी।