×

UP के इस मंत्री की बेटी ने चार पहिया के VIP नंबर के लिए दिए इतने रुपये 

इस बार दो व चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों को पाने के लिए खूब बोली लगाई गई। शनिवार को परिवहन विभाग की ऑनलाइन ई नीलामी में 5000 नंबर के लिए चार वाहन मालिक मैदान में थे।

SK Gautam
Published on: 2 Jun 2019 10:46 AM GMT
UP के इस मंत्री की बेटी ने चार पहिया के VIP नंबर के लिए दिए इतने रुपये 
X

लखनऊ : दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन हर वाहन स्वामी का शौक बन गया है कि उसकी मनपसंद गाड़ियों की नंबर प्लेट पर एक VIP नंबर हो जैसे-0001, 0007, 0009 या 1000, 5000, 7000, 9000 या 1111, 5555, 7777, 9999 ये तो कुछ VIP नंबर कामन है। लेकिन वहीं कुछ लोग अपने या अपने किसी चहेते के जन्मदिन की तारीख को अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट पर चाहते हैं। वहीं कुछ लोग अपने अलग-अलग लकी नम्बर को अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट के VIP नंबर लेना पसंद करते हैं।

इसको देखते हुए परिवहन विभाग भी और दो कदम आगे बढ़ाते हुए VIP नंबरों की समय-समय पर ऑनलाइन ई- नीलामी का आयोजन करते रहते है।

ये भी देखें : वाराणसी में फिर बोरे में मिला महिला का शव, कहीं सीरियल किलर का हाथ तो नहीं?

इस बार दो व चार पहिया नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों को पाने के लिए खूब बोली लगाई गई। शनिवार को परिवहन विभाग की ऑनलाइन ई नीलामी में 5000 नंबर के लिए चार वाहन मालिक मैदान में थे।

जिसमें डॉ. संघमित्रा मौर्य ने 5000 नंबर के लिए 95 हजार 500 रुपये की सबसे ऊंची बोली अपने नाम किया। वहीं 0001 नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली 17 हजार रुपये की बोली लगी। अंतिम दिन ई नीलामी में छह विभिन्न VIP नंबर नीलाम हुए।

कौन हैं संघमित्रा मौर्य-

संघमित्रा मौर्य कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं और बीजेपी से नवनिर्वाचित सांसद भी हैं।

एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार नए वाहनों पर वीआईपी नंबर की सीरीज यूपी 32 केटी से शुरू हुई थी। बीते चार दिनों तक चली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 46 विभिन्न नंबरों पर 80 वाहन मालिकों ने दावेदारी ठोकी थी। इसके बाद तीन दिनों तक चली ई नीलामी बोली के अंतिम दिन एक जून को छह विभिन्न नंबरों पर फाइनल बोल लग सकी।

हम आपको बता दें कि बाकी नंबरों पर दूसरे चरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो से पांच जून तक होगा। इसके बाद छह से आठ जून तक बोली लगेगी। उन्होंने बताया कि जो इच्छुक हों वे बोली में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी देखें : HC के इस आदेश के बाद रद्द हो सकता है आपका भी ड्राईविंग लाइसेंस, जाने क्या है वजह

कुछ और भी VIP नंबर जिनकी बोली लगी-

नीलामी बोली (रुपये में)

यूपी-32 KT 0001 17,000

यूपी-32 KT0009 17,500

यूपी-32 KT0077 6,500

यूपी-32 KT5000 95,500

यूपी-32KT7272 3,500

यूपी 32 KT9090 6,500

SK Gautam

SK Gautam

Next Story