×

सत्ता के नशे में चूर थे सपा विधायक के भाई, ओवरटेक करने पर मार दी गोली

Admin
Published on: 6 March 2016 2:07 PM IST
सत्ता के नशे में चूर थे सपा विधायक के भाई, ओवरटेक करने पर मार दी गोली
X

गोंडा: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के लाख समझाने के बावजूद सपा सरकार के नुमाइंदे और उनके परिचित अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोंडा जिले से सामने आया है, जहां सत्ता की नशे में चूर सपा विधायक के भाइयों ने सिर्फ ओवरटेक करने की वजह से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

-यह मामला धानेपुर थाना इलाके के तरियापुरवा गांव का है।

-बलरामपुर जिले की सदर सीट से विधायक जगराम पासवान के भाइयों अन्नू पासवान और साधू पासवान एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

-शादी से लौटते वक्त आरोपियों ने महज ओवरटेक करने की वजह से जयराम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।Displaying IMG-20160306-WA0010.jpg

रोते-बिलखते परिजन रोते-बिलखते परिजन

-युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

-युवक की हत्या कर आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।

-मौके पर पहुंची पुलिस को एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई जिसमें विधानसभा का स्टीकर लगा था।|

-पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी डाल रही है।



Admin

Admin

Next Story