TRENDING TAGS :
UP MLC Election 2022: BJP ने विधानपरिषद के लिए 30 प्रत्याशी किए घोषित, दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट
UP MLC Election 2022: बीजेपी ने यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए अपने 30 प्रत्याशियों का एलान किया। दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया।
UP MLC Election 2022: यूपी में होने वाले विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियो ंके नामों का एलान कर दिया। इस सूची में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को टिकट दिया गया है। इसी तरह दूसरे दलों से आए सीपी चंद,रविशंकर सिंह पप्पू, रमा निरंजन नरेन्द्र सिंह भाटी को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा के विधानसभा सदस्य रहे अरुण यादव को इस बार विधानपरिषद का टिकट दिया गया है। उनका विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था।
भाजपी की तरफ से जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद- बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण सत्यपाल सैनी, रामपुर- बरेली स्थानीय प्राधिकरण कुंअर महाराज सिंह, बदांयु स्थानीय प्राधिकरण वागीश पाठक, पीलीभीत- शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकरण सुधीर गुप्ता, हरदोई स्थानीय प्राधिकरण अशोक अ्रग्रवाल, खीरी स्थानीय प्राधिकरण अनूप गुप्ता, सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण पवन सिंह चौहान, लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण रामचन्द्र प्रधान, रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ स्थानीय प्राधिकरण हरि प्रताप सिंह, बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण अंगद कुमार सिंह, बहराइच स्थानीय प्राधिकरण प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा स्थानीय प्राधिकरण अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण हरिओम पांडेय, गोरखपुर -महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण सीपी चंद,देवरिया स्थानीय प्राधिकरण रतनपाल सिंह, आजमगढ-मऊ स्थानीय प्राधिकरण अरुण कुमार यादव, बलिया स्थानीय प्राधिकरण रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण चंचल सिंह, इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण केपी श्रीवास्तव, बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण जितेंन्द्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन- ललितपुर- स्थानीय प्राधिकरण रमा निरंजन, इटावा- फर्रूखाबाद स्थानीय प्राधिकरण प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा -फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण विजय शिवहरे, मथुरा -एटा -मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव आशू, अलीगढ स्थानीय प्राधिकरण ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण नरेन्द्र भाटी, मेरठ- गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण धर्मेन्द्र भारद्वाज तथा मुजफ्फरनगर- सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण वंदना मुदित वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इस चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, छावनी बोर्ड सदस्य मतदाता होंगे। ग्राम प्रधान चूंकि क्षेत्र पंचायतों में पदेन सदस्य हैं इसलिए उनके नाम निर्वाचक नामावली में क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में शामिल होते हैं। साथ ही लोक सभा, राज्य सभा, विधान सभा, विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकायों से अपने क्षेत्र के पदेन मतदाता हैं।