TRENDING TAGS :
UP MLC Election 2022 : 27 सीटों पर मतदान खत्म, रायबरेली में सबसे ज्यादा 99.35% वोटिंग
UP MLC Election 2022: 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटिंग हो रहे हैं। इस चुनाव में कुल 95 कैंडिडेट मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर BJP और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है।
UP MLC Election 2022 : UP MLC Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC) की खाली कुल 36 में से 27 सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था जो शाम चार बजे संपन्न हुई। इन 36 सीटों में से 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल की। ऐसे में शेष बचे 27 सीटों के लिए आज 9 अप्रैल को मतदान कराया गया। दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए। सबसे अधिक वोटिंग रायबरेली में 99.35 प्रतिशत हुई।
यूपी विधान परिषद चुनाव में सिद्धार्थनगर सीट पर भी जबरदस्त वोटिंग हुई है। यहां पर 96.71 फीसद वोट डाले गए। जबकि मतदान शांतिपूर्ण रहा। वहीं, शाहजहांपुर में शाम चार बजे तक 97.38 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा बिजनौर में 96,14, रामपुर में 95.59, देवरिया में 98.11 और उन्नाव में 99.16 फीसदी मतदान हुआ है।इसी तरह शाहजहांपुर में शाम 4 बजे तक कुल 97.38 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा, बिजनौर में करीब 96,14, रामपुर में 95.59 फीसद, देवरिया में 98.11 प्रतिशत और उन्नाव में 99.16 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के लिए इस समय मतदान का काम हो रहा है। 28 जिलों में हो रहे मतदान सुबह 12 बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मत्री सुरेश खन्ना और बेबीरानी मौर्य समेत कई मंत्रियों ने अपना वोट डाल दिया है। वहीं, प्रदेश के 58 जिलों में नगर निकाय एमएलसी की 27 सीटों पर दोपहर 2 बजे तक 90.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शाम 4 बजे तक होना है।
मुरादाबाद बिजनौर में 67 ,00 प्रतिशत, रामपुर- बरेली 55 .75, पीलीभीत- शाहजहाँपुर 58 ,00, सीतापुर 57 .50, लखनऊ -उन्नाव 68 34 रायबरेली 59 .00 प्रतापगढ़ 50 .30, सुल्तानपुर 61 .03, बाराबंकी 54 .64, बहराइच 58 .14, गोंडा 64 .71, फैज़ाबाद 51 .18, बस्ती- सिद्धार्थनगर 66 54, गोरखपुर- महराजगंज 52 . 00, देवरिया 53 .19 आजमगढ़- मऊ 56 84, बलिया 63 02, जौनपुर 52 . 00, गाज़ीपुर 71 . 90, वाराणसी 64 -94, प्रयागराज 63 . 05, झाँसी- जालौन- ललितपुर 63 . 64, कानपुर- फतेहपुर 63 .17, इटावा- फर्रुखाबाद 63 . 23, आगरा- फ़िरोज़ाबाद 73 .81, मेरठ- गाज़ियाबाद 71 92 तथा मुजफ्फरनगर -सहारनपुर 59. 87 प्रतिशत मतदान हो चुका है
36 सीटों में से नौ सीटे भाजपा के खाते में निर्विरोध खाते में पहले ही आ चुकी हैं। शेष 27 सीटों के लिए मतदान हो रहा है । इन सीटों की मतगणना 12 अप्रैल को होगी। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान का काम शाम चार बजे तक चलेगा। एमएलसी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मतदाता हैं। एमएलसी के इस चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा और सपा में सीधा मुकाबला है।
इस चुनाव में लोकसभा विधानसभा के सदस्य के अलावा ग्राम पंचायतोंॉ ब्लॉक एवं नगर निगम सहित सभी प्राधिकरणों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील समझे गये कुछ क्षेत्रों में मतदान के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार हैं। 739 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। जिसमें एक लाख 20 हजार 657 मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है।
शनिवार को मुरादाबाद बिजनौर रामपुर बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर सीतापुर लखनऊउन्नाव रायबरेली प्रतापगढ सुल्तानपुर बाराबंकी बहराइच गोंड़ा फैजाबाद बस्ती सिद्धार्थनगर गोरखपुर महाराजगंज देवरिया आजमगढ मऊ बलिया गाजीपुर जौनपुर वाराणसी इलाहाबाद झांसी जालौन ललितपुर कानपुर फतेहपुर, इटावा फर्रुखाबाद आगरा फिरोजाबाद मेरठ गाजियाबाद मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों में वोट पद रहे हैं ।
आयोग के मुताबिक 36 एमएलसी सीटों में से नौ सीट पर सिर्फ भाजपा के ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। निर्विरोध निर्वाचन वाली सीटों में बदायूं -हरदोई, अलीगढ हाथरस-लखीमपुर खीरी, बांदा- हमीरपुर, अलीगढ- मथुरा, एटा- मैनपुरी क्षेत्र की दोनों सीटों के साथ ही बुलंदशहर- गौतमबुद्ध नगर सीट शामिल है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए आज, 09 अप्रैल को मतदान जारी है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटिंग हो रहे हैं। इस चुनाव में कुल 95 कैंडिडेट मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच सीधा मुकाबला है। बता दें, कि परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर में से बीजेपी ने 9 सीटें निर्विरोध जीती है। शेष 27 सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है।
Report: लखनऊ से श्रीधर अग्निहोत्री
इसी क्रम में जिलावार जानकारियां यहां उपलब्ध हैं।
आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी चुनाव
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए फिरोजाबाद के 9 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है। यहां 8 बजे से मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे। जिले में 1,599 मतदाता 9 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें एका ब्लॉक, फिरोजाबाद तहसील, टूंडला, नारखी ब्लॉक, जसराना ब्लॉक, खैरागढ़ ब्लॉक, शिकोहाबाद तहसील, सिरसागंज तहसील अरांव ब्लॉक में वोट डाले जा रहे हैं। जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया, कि पूरे क्षेत्र को '5 Zone' में बांट दिया गया है, जिसमें 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
क्या कहा एसडीएम फिरोजाबाद सदर ने
एमएलसी चुनाव को लेकर एसडीएम फिरोजाबाद, सदर मनोज कुमार ने कहा, कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- बृजेश राठौर
UP MLC Election 2022 : रायबरेली
रायबरेली स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट के लिए भी सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। रायबरेली विधान परिषद सीट के लिए 2,480 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए रायबरेली जिले में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रायबरेली में राही ब्लॉक पर मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट डाला।
सुरक्षा चाक-चौबंद, वीडियोग्राफी भी हो रही
इस दौरान एमएलसी चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। शाम चार बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद बैलेट बाक्स आईटीआई गोरा बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे। जिसके बाद 12 अप्रैल को मतपत्रों की गिनती होगी।
चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में
गौरतलब है, कि विधान परिषद सीट पर कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस सीट पर मुख्य मुकाबला वर्तमान एमएलसी और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह यादव के बीच ही है। जबकि, एक निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल और वीरेंद्र सिंह पहले ही बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे चुके हैं। इस दौरान मत डालने आये प्रत्याशियों ने कहा, कि वह अपनी मर्ज़ी से वोट डाल रहे हैं। उनके ऊपर न तो किसी प्रकार का दबाव है और न ही उन्हें कोई लालच दी गई है। वहीं सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट- नरेंद्र
प्रयागराज -कौशांबी विधान परिषद सीट
प्रयागराज-कौशांबी विधान परिषद सीट पर भी सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। प्रयागराज-कौशांबी विधान परिषद सीट के लिए 5,104 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के लिए प्रयागराज जिले में 25 और कौशांबी जिले में 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रयागराज में नगर निगम में बनाए गए बूथ पर पार्षद ओम प्रकाश द्विवेदी ने पहला वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों को देखते हुए मतदान किया।
एमएलसी चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद बैलेट बॉक्स तहसील सदर, प्रयागराज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे। 12 अप्रैल को मतपत्रों की गिनती होगी।
मुख्य मुकाबला सपा-बीजेपी के बीच
गौरतलब है, कि प्रयागराज-कौशांबी विधान परिषद सीट पर कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस सीट पर मुख्य मुकाबला निवर्तमान एमएलसी और सपा प्रत्याशी वासुदेव यादव और बीजेपी प्रत्याशी डॉ के पी श्रीवास्तव के बीच ही है। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी कमल मिश्रा पहले ही बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुके हैं।
विधान परिषद चुनाव में मतदाता वरीयता क्रम में वोट करेंगे। इस चुनाव में 100 मतदाता ऐसे हैं जो कि सहयोगी की मदद से वोट डालेंगे। प्रयागराज जिले में ही नगर निगम बूथ पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, बीजेपी सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल भी मतदान करेंगी। गौरतलब है कि विधान परिषद की नौ सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद आज 27 सीटों पर ही मतदान हो रहा है।
रिपोर्ट: सैयद रजा
आगरा विधान परिषद चुनाव
आगरा में विधान परिषद सदस्य पद का मतदान निर्धारित 8 बजे के समय से शुरू हो गया। आगरा में मतदान के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। शहर में नगर निगम एकमात्र मतदान केंद्र है । सुबह विधायक धर्मपाल सिंह , विधायक भगवान सिंह कुशवाहा समेत पार्षद मतदान करने के लिए नगर निगम पहुंचे।
इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने नगर निगम मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और मतदाता, मतदान के लिए केंद्र पर आ रहे हैं। चुनाव में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है। पांचों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला क्षेत्र के कुल 3922 मतदाता करेंगे। मतदाताओं में मुख्य रूप से नगर पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों की संख्या सर्वाधिक है , जिनके 3633 वोट हैं और इन वोट में 1499 महिलाएं और 2134 पुरुष मतदाता हैं। 289 मतदाता पार्षद , विधायक सांसद समेत अन्य स्थानीय निकायों के वोटर हैं।
आगरा फिरोजाबाद स्थानीय निकाय सीट के लिए कुल 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आगरा में मतदान केंद्रों की संख्या 16 और फिरोजाबाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 9 है। आगरा के 15 ब्लॉक में मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इसके अलावा आगरा नगर निगम में भी एक मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि फिरोजाबाद के 9 ब्लॉक में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। फिरोजाबाद शहर के मतदाता भी निर्धारित ब्लॉक में मतदान करेंगे निगम की बिल्डिंग ना होने की वजह से। मतदान प्रक्रिया शाम 4:00 बजे तक चलेगी । इसके बाद सभी बैलेट पेपर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडी समिति स्ट्रांग रूम में जमा करवा दिया जाएगा । 12 अप्रैल को मतगणना होगी और जीत की घोषणा की जाएगी ।
रिपोर्ट- राहुल सिंह
MLC चुनाव भदोही
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव 2022 के लिए आज वोटिंग है। जिसमें वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल और सपा के उमेश यादव मैदान में हैं।
वाराणसी, चंदौली और भदोही में कुल 26 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमे सर्वाधिक 11 बूथ वाराणसी में हैं। भदोही में 6 बूथ जबकि चंदौली में 9 बूथ है। चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा है। इसमें वाराणसी जनपद में कुल 1875, चंदौली में 1720 और भदोही में 1354 मतदाता हैं। पूरे एमएलसी चुनाव क्षेत्र में 4949 मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रिपोर्ट- उमेश सिंह
मुज़फ्फरनगर MLC चुनाव :
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में भी आज एमएलसी चुनाव जारी है । आपको बता दें, जिले में कुल 1,824 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से दो नगर पालिका और 5 मतदान केंद्र मुज़फ्फरनगर और खतौली ब्लॉकों में बनाये गये हैं।
एमएलसी चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीक़े से कराने के लिए जिले को चार जोन में बांटा गया है। जिसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पीएससी, सीआरपीएफ और रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। आपको बता दें, कि सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर एमएलसी सीट के सहारनपुर जनपद ,मुज़फ्फरनगर और शामली जनपद से विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। ये हैं -
1. वंदना मुदित वर्मा (भाजपा प्रत्याशी)
2. मौ आरिफ़ जौला (सपा प्रत्याशी)
3. प्रमोद आर्य (निर्दलीय प्रत्याशी)
4. सुशील कुमार शर्मा (निर्दलीय प्रत्याशी)
5. मोहम्मद जाहिद (निर्दलीय प्रत्याशी)
इस चुनाव में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के कुल 5113 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद व ग्राम प्रधान मतदान कर सकेंगे।
2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में इस सीट पर बसपा के महमूद अली को विधान परिषद का सदस्य चूना गया था। उस समय कुल 3841 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसमें बसपा प्रत्याशी महमूद अली को 2777 वोट मिले थे। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी एस एस वर्मा को 581 वोट, सपा प्रत्याशी गौरव को 436 वोट, आरिफ़ को 19 वोट, सुशील कुमार को 16 वोट व कल्याण सिंह को 7 वोट मिले थे। 2016 में विधान परिषद सदस्य चुने गए महमूद अली का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो चुका है।
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में 10, जनपद मुजफ्फरनगर में 07 एवं जनपद शामली में 05 स्थलों पर मतदान होगा।
कौन हैं बीजेपी की वंदना मुदित?
वंदना वर्मा वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। मीरापुर क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी वंदना वर्मा जिला सहकारी बैंक की लगातार दो बार सभापति रह चुकी हैं। वो एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है। वंदना वर्मा बसपा सरकार में कैबिनेट सचिव रहे शशांक शेखर की भाभी हैं। इनके पति मुदित वर्मा का सहकारिता क्षेत्र में बड़ा प्रभाव रहा है। वंदना वर्मा पंचायत चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थी।
जबकि सपा प्रत्यासी मौ आरिफ़ जौला को एक बड़ा व्यापारी बताया जा रहा है। मौ आरिफ़ जौला मुज़फ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना तहसील के जौला गाँव के निवासी है।
रिपोर्ट : अमित कलियान
डॉ. संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने भी डाले वोट
केंद्र सरकार में मंत्री डॉ. संजीव बालियान व यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी आज एमएलसी चुनाव के दौरान अपना वोट डालने पहुंचे। MLC चुनाव जिले के 07 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक चल रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल यहां पूरे दल-बल के साथ पहुंचे थे।