×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP MLC Election 2022: बीजेपी ने घोषित किए 6 उम्मीदवार, वाराणसी से सुदामा पटेल को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

UP MlC Election 2022 : यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसी के साथ बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootPublished By aman
Published on: 21 March 2022 12:07 PM IST (Updated on: 21 March 2022 1:47 PM IST)
bjp announces six more candidates for for UP MlC Election see list
X

बीजेपी (social media)

UP MlC Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 6 उम्मीदवारों की और घोषणा कर दी है। इस तरह से अब सभी 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। आज जारी हुई 6 प्रत्याशियों की सूची में बस्ती सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, कानपुर फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी से सुदामा सिंह पटेल, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशू को उम्मीदवार बनाया गया है।

इस तरह 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के मतदान में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। विधान परिषद के चुनाव में जिसकी सत्ता होती है उसका पलड़ा भारी होता है ऐसा पिछले चुनाव में देखने को मिला है।

नामांकन का आज आखिरी दिन

बता दें नामांकन का आज आखिरी दिन है और बीजेपी ने अब अपने सभी प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। पहले नामांकन की आखिरी तारीख़ 19 मार्च थी लेकिन होली की वजह से इसे 21 मार्च तक बढ़ाया गया था। अब आज घोषित हुए प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। प्रदेश में 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ था इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होगा और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं, 2016 में हुए इन 36 सीट में से 33 समाजवादी पार्टी ने जीती थी।

विधान परिषद की 100 सीटों पर होता है अलग-अलग चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं। जो एमएलसी चुने जाते हैं उनका कार्यकाल 6 साल का होता है। यहां पर अलग-अलग तरीके से एमएलसी चुनकर विधान परिषद पहुंचते हैं। 100 में से 36 सीटें स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि द्वारा चुनाव किया जाता है। इसके अलावा 8-8 सीट शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के लिए आरक्षित है, 10 सीट अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के लिए आरक्षित है। इनका चयन राज्यपाल द्वारा किया जाता है। राज्यपाल ही विधान परिषद के रूप में इन्हें मनोनीत करता है। बाकी बची 38 सीटों पर विधानसभा के विधायक वोट करते हैं और विधान परिषद के विधायक चुनते हैं।

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची

1-बस्ती सिद्धार्थनगर सुभाष यदुवंश 2-कानपुर फतेहपुर अविनाश सिंह चौहान

3-मिर्जापुर सोनभद्र विनीत सिंह 4-सुल्तानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह 5-वाराणसी सुदामा सिंह पटेल 6-जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशु

7-मुरादाबाद बिजनौर सत्यपाल सैनी 8-रामपुर बरेली कुंवर महाराज सिंह 9-बदायूं वागीश पाठक

10- पीलीभीत शाहजहांपुर सुधीर गुप्ता

11- हरदोई अशोक अग्रवाल

12-खीरी अनूप गुप्ता

13-सीतापुर पवन सिंह चौहान 14-लखनऊ उन्नाव रामचंद्र प्रधान 15-रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह 16-प्रतापगढ़ हरी प्रताप सिंह 17-बाराबंकी अंगद कुमार सिंह 18-बहराइच प्रज्ञा त्रिपाठी

19- गोंडा अवधेश सिंह मंजू

20-फैजाबाद हरिओम पांडे

21-गोरखपुर महाराजगंज सीपी चंद 22-देवरिया रतन पाल सिंह 23-आजमगढ़ मऊ अरुण कुमार यादव

24-बलिया रविशंकर सिंह पप्पू 25-गाजीपुर चंचल सिंह

26-इलाहाबाद के पी श्रीवास्तव

27-बांदा हमीरपुर जितेंद्र सिंह सेंगर 28-झांसी जालौन ललितपुर श्रीमती रमा निरंजन

29-इटावा फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त द्विवेदी

30-आगरा फिरोजाबाद विजय शिवहरे

31- मथुरा एटा मैनपुरी ओमप्रकाश सिंह

32- मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय आशीष यादव आशु

33-अलीगढ़ ऋषि पाल सिंह 34-बुलंदशहर नागेंद्र भाटी

35-मेरठ गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज 36-मुजफ्फरनगर शाहजहांपुर श्रीमती वंदना मुदित वर्मा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story