×

UP MLC Elections 2022: रायबरेली में कल होगा मतदान, 18 ब्लॉक पर बनाए गए एक-एक केंद्र

UP MLC Elections 2022: रायबरेली में भी कल 9 अप्रैल को एमएलसी पद के लिए वोट (UP MLC Elections 2022) डाले जाएंगे। ज़िले में एक सीट के लिए सभी 18 ब्लॉक पर एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।

Narendra Singh
Published on: 8 April 2022 1:12 PM GMT
Votes will be cast for the post of MLC in Rae Bareli on April 9, one center each on 18 blocks
X

रायबरेली: 9 अप्रैल को एमएलसी पद के लिए डाले जाएंगे वोट

Raebareli: पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में भी कल 9 अप्रैल को एमएलसी पद के लिए वोट (UP MLC Elections 2022) डाले जाएंगे। ज़िले में एक सीट के लिए सभी 18 ब्लॉक पर एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। कल सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कल होने वाले चुनाव के लिए ज़िले भर के पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की मीटिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के त्रिस्तरीय व्यवस्था करते हुए पैरा मिलिट्री फोर्सेज (military forces) की तैनाती भी की है। उधर प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सभी केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

बता दें कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिए ज़िले के सांसद से लेकर विधायक, प्रधान, डीडीसी बीडीसी और सभासद मतदान करते हैं। ज़िले में कुल 2480 मतदाता कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


किस ब्लाक में कितने वोटर

विधान परिषद चुनाव में कुल 2480 वोटर भाग लेंगे। ब्लाकवार मतदाताओं की स्थिति इस प्रकार है। शिवगढ़ में 104, बछरावां में 147, महराजगंज में 136, खीरों में 141, सतांव में 136, हरचंदपुर में 129, अमावां में 125, राही में 215, सरेनी में 175, लालगंज में 157, डीह में 120, छतोह में 111, डलमऊ में 180, जगतपुर में 86, दीनशाह गौरा में 97, सलोन में 213, रोहनियां में 64 तथा ऊंचाहार में 144 मतदाता हैं, जो विधान परिषद के चुनाव में वोट डालेंगे।

चुनाव के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम बना दिया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0535-2975451 है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है और 24 घंटे संचालित रहेगा। चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकेगी।

नौ अप्रैल को विधान परिषद चुनाव में ये डालेंगे वोट

प्रतिनिधि संख्या

सांसद

01

शिक्षक विधायक

विधायक

06

नगर पालिका सभासद

35

जिला पंचायत सदस्य

52

नगर पंचायत सदस्य

98

प्रधान

987

बीडीसी

1300

कुल

2480

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story