×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP MLC Election 2022: गौतमबुद्धनगर सीट से रालोद प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, भाजपा के नरेंद्र भाटी बनेंगे निर्विरोध MLC

बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर सीट में रालोद गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के समक्ष नामांकन पत्र वापस ले लिया, वहीं, भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी ही चुनाव में निर्विरोध एमएलसी बनेंगे।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 22 March 2022 5:46 PM IST
UP MLC Election 2022 RLD alliance candidate withdraws nomination from Gautam Budh Nagar seat in Bulandshahr News
X

रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस। 

UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बाद अब यूपी के बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर एमएलसी सीट (Bulandshahr Gautam Budh Nagar MLC seat) पर भी रालोद गठनबन्धन प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद एक बार फिर बुलंदशहर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि विस चुनावों में बुलंदशहर की सातों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते थे। रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा (Candidate Sunita Sharma) के चुनाव मैदान छोड़ने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी (BJP candidate Narendra Bhati) का निर्विरोध एमएलसी बनना तय हो गया हैं।

रालोद गठबंधन की प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस

बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर नगर निकाय विधान परिषद चुनाव (Bulandshahr Gautam Budh Nagar MLC seat) में रालोद गठबंधन की प्रत्याशी व अरनिया की ब्लॉक प्रमुख रही सुनीता शर्मा ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह (District Election Officer Chandra Prakash Singh) के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी जगमाल व दानवीर के नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी ही चुनाव में निर्विरोध एमएलसी बनेंगे।


दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

दरअसल, बुलंदशहर गौतम बुद्धनगर एमएलसी सीट (Bulandshahr Gautam Budh Nagar MLC seat) के लिए बुलंदशहर कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने जैसे ही नामांकन पत्र जाकर वापस लिया, तो बुलंदशहर गौतमबुद्ध नगर एमएलसी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। हालांकि दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्र त्रुटि संगत होने के कारण निरस्त कर दिए गए ।

सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल होने की अंतिम तिथि के बाद मंगलवार को नामांकन पत्र वापसी का दिन था, जिला निर्वाचन कार्यालय पर भारी पुलिस बल व कई प्रत्याशी अपने समर्थकों व प्रस्तावको के साथ मौजूद थे, 24 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद 9 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मतगणना नियत की गयी।

बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर सीट पर 2970 मतदाता

बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर एमएलसी सीट बुलंदशहर के साथ और गौतमबुद्ध नगर की 3 विधानसभा सहित कुल 10 विधानसभा सीटों से मिलकर बनी है। इस सीट पर कुल 2970 वोटर हैं, जिनमें जनपद बुलंदशहर के 2662 और गौतमबुद्धनगर में 308 वोटर हैं। जिले में कुल 18 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इसमें राज्यसभा सांसद, एमएलसी, सांसद, सात विधायक, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद, जिला पंचायत सदस्य समेत 1506 पुरुष और 1136 महिला मतदाता है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story