TRENDING TAGS :
UP MLC Election 2022: बस्ती में सपा और भाजपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन
Basti News: बस्ती जिले में एमएलसी से चुनाव को लेकर सपा ने संतोष यादव उर्फ सनी को अपना उम्मीदवार बनाया है और वहीं, भाजपा ने सुभाष चंद उर्फ सुभाष यदुवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
Basti News: आज बस्ती एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ गई है। यह देखी जा रही है, बस्ती जिले में एमएलसी से चुनाव को लेकर सपा ने संतोष यादव (Santosh Yadav) उर्फ सनी को अपना उम्मीदवार बनाया है और वहीं, भाजपा ने सुभाष चंद उर्फ सुभाष यदुवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज भाजपा उम्मीदवार सुभाष चंद्र उर्फ सुभाष यदुवंशी ने अपन पर्चा दाखिल करवाया, अपने सहयोगी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के माध्यम से नामांकन किया। मौके पर नामांकन के दौरान भाजपा उम्मीदवार सुभाष चंद उर्फ सुभाष यदुवंशी नहीं पहुंचे। यह बताया जा रहा है कि कल वह फिर से नामांकन करेंगे और अपना स्वयं आएंगेय़
जनता के लिए हमेशा सपा लड़ी: संतोष यादव
वहीं, सपा उम्मीदवार संतोष यादव (SP candidate Santosh Yadav) उर्फ सनी यादव ने जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Government) में जनता के लिए हमेशा सपा लड़ी है, सड़क से लेकर सदन तक लेकिन इस बार जनता बस्ती से फिर मुझे एमएलसी बनाएगी। क्योंकि सपा ही एक पार्टी है जो सड़क से लेकर सदन तक जनता के लिए लड़ती है, और बस्ती जिले में 5 सीट है जिसमें विधानसभा चुनाव में सपा को 4 सीट पर जीत मिली है, वहीं सपा प्रत्याशी संतोष यादव उर्फ सनी यादव से यह पूछा गया की 6 साल से आप एमएलसी हैं, आपने जनता के लिए जमीन पर क्या विकास की है, तो उन्होंने बताया जनता की जो जरूरतमंद चीजें थी वह विकास किया गया है,
संतोष (SP candidate Santosh Yadav) उर्फ सनी यादव 2016 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार (SP Government) थी उसी समय पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह के भाई डिंपल उर्फ बृज किशोर सिंह का टिकट काटकर आखिरी समय पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था और अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी गिल्लम चौधरी को लगभग 2861 मतों से हराकर विजई हुए थे। यह बताया जाता है की संतोष उर्फ सनी यादव मुलायम सिंह परिवार के बहुत करीबी माने जाते हैं। फिलहाल 2022 एमएलसी चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और 2022 एमएलसी चुनाव में बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिला संत कबीर नगर जिले और बस्ती में सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।