×

Etah News: नामांकन स्थल से सपा प्रत्याशी का पर्चा छीनकर भागा युवक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

UP Election 2022: सपा प्रत्याशी उदयवीर सिह धाकरे का नामांकन पत्र कोई अज्ञात युवक ने नामांकन स्थल के गेट से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छीन कर अपने साथी को देकर भागा दिया गया।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 21 March 2022 5:09 PM IST
SP candidate Udayveer Singh Dhakre
X

सपा प्रत्याशी उदयवीर सिह धाकरे। 

UP Election 2022: जनपद मुख्यालय के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र (Thana Kotwali Nagar area) के कलक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर आज सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए नामांकन करने आये सपा प्रत्याशी उदयवीर सिह धाकरे (SP candidate Udayveer Singh Dhakre) व राकेश यादव (Rakesh Yadav) के लगभग 2.50 बजे नामांकन का दूसरा सैट जमा करने जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात युवक ने नामांकन स्थल के गेट से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सपा प्रत्याशी के वकील उपेन्द्र पाल के हाथ से प्रशासनिक अधिकारियों व प्रत्याशी व उनके समर्थकों के सामने जबरन पर्चा छीन कर अपने साथी को देकर भागा दिया।

पर्चा छीनने वाले को सपा प्रत्याशी, प्रस्तावक व समर्थकों ने पकड़कर पीटना प्रारंभ कर दिया गया, तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उसे छुड़ाकर भगा दिया गया जिसको लेकर सपाइयो में भारी आक्रोश व्याप्त है।

घटना के संबंध में एमएलसी चुनाव (MLC Election) के प्रेक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह (Observer Nagendra Pratap Singh) ने फोन पर बताया कि मुझे नहीं लगता कोई पर्चा छीना गया है, मैं अब नामांकन स्थल से वापस आ गया हूं, जब मैं आ रहा था, तो नामांकन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था, कुछ हो रहा था, क्या हुआ मैं पता कर लेता हूं।


मेरे अधिवक्ता उपेंद्र पाल के हाथ से एक युवक पर्चा लेकर गया भाग: सपा प्रत्याशी

उक्त संबंध में सपा प्रत्याशी उदयवीर धाकरे (SP candidate Udayveer Singh Dhakre) ने बताया नामांकन स्थल पर चारों और बैरिकेडिंग लगी है, पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था है जहां से सिर्फ नामांकन करने वाला प्रत्याशी और प्रस्तावक ही आ सकते हैं। उस स्थान पर भाजपा (BJP) के बाहरी कार्यकर्ता कहां से आ गए। अंतिम बेरीकेटिंग जहां केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक ही आ सकते हैं। वहां से मेरे अधिवक्ता उपेंद्र पाल (Advocate Upendra Pal) के हाथ से एक युवक पर्चा लेकर भाग गया जिने पकड़ने पर पर्चा दूसरे युवक को देकर भगा दिया। पर्चा छीनने वाले युवक को हम लोगों ने पकड़ लिया तो पुलिस ने उसे पकड़कर छोड़ दिया गया।


नामांकन स्थल पर 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात: ASP

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा (Additional Superintendent of Police Dhananjay Kushwaha) ने बताया की कलेक्ट्रेट नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, कई बैरिकेडिंग बनाई गई हैं, कोई भी अराजक तत्व अंदर नहीं जा सकता। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल (District Magistrate Ankit Agarwal), अपर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगातार फोन करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया और न कोई जानकारी दी गई।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story