×

UP MLC Election: विधान परिषद खण्ड स्नातक चुनाव, सपा सक्रिय, प्रदेश अध्यक्ष जिला पार्टी कर्यालयों पर करेंगे बैठक

UP MLC Chunav: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालयों में प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगे।

Anant kumar shukla
Published on: 17 Jan 2023 11:05 AM GMT (Updated on: 17 Jan 2023 11:11 AM GMT)
Vidhan Parishad block graduate election Samajwadi Party
X

Vidhan Parishad block graduate election Samajwadi Party (Social Media)

UP MLC Chunav: दिनांक 30 जनवरी 2023 को होने वाले विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सदस्य विधान परिषद्, समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालयों में प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे तथा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगे।

तिथिवार कार्यक्रम

  • 19 जनवरी को कानपुर नगर तथा कानपुर ग्रामीण की बैठक प्रत्याशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय (कानपुर नगर) में करेंगे,
  • 20 जनवरी को कानपुर देहात बैठक अकबरपुर जिला कार्यालय पर 01.00 बजे,
  • 21 जनवरी को उरई (जालौन) बैठक 11.00 बजे, हमीरपुर बैठक 02.00 बजे,
  • 23 जनवरी को उन्नाव बैठक 01.00 बजे,
  • 24 जनवरी शाहजहांपुर बैठक 12.00 बजे,
  • 25 जनवरी को बरेली बैठक,
  • 26 जनवरी को मुरादाबाद में बैठक।

चुनाव कार्यक्रम

  • नामांकन और अधिसूचना जारी होने की तिथि 5 जनवरी
  • नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी
  • नामांकन की जांच की अंतिम तिथि 13 जनवरी
  • नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी
  • मतदान की तिथि 30 जनवरी
  • मतगणना की तिथि 2 फरवरी

इन सीटों के लिए होना है चुनाव

  • गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र
  • कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र
  • इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र
  • कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र

इन जिलों में आचार संहिता लागू

प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजहौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर।

जाने कैसे चुने जाते हैं विधान परिषद् सदस्य

विधान परिषद् के सदस्य 6 माह के लिए चुने जाते हैं। चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है। जिसमे से एक तिहाई सदस्यों को विधायकों द्वारा चुना जाता है। एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं। इसके अलावा 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को स्नातक या ग्रेजुएट लोग चुनते हैं।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story