×

UP MLC Election: भाजपा व सपा समेत तीन प्रत्याशियों ने किये नामांकन, चुनावी मैदान में बारह प्रत्याशी

UP MLC Election: झाँसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक (एमएलसी) निर्वाचन में झाँसी कमिश्नरी में रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष आज भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने अपना नामांकन किया।

B.K Kushwaha
Published on: 11 Jan 2023 10:35 PM IST
UP MLC Election: भाजपा व सपा समेत तीन प्रत्याशियों ने किये नामांकन, चुनावी मैदान में बारह प्रत्याशी
X

UP MLC Election: झाँसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक (एमएलसी) निर्वाचन में झाँसी कमिश्नरी में रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष आज भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने अपना मुहूर्त नामांकन किया। वहीं, सपा के डॉ. सुरेन्द्र प्रताप पटेल ने भी अपना पर्चा भरा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रत्याशी उपेन्द्र कुमार वर्मा ने अपना नामांकन किया। इस प्रकार आज तक कुल बारह प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग आफिसर, मण्डलायुक्त के समक्ष पहुंचे और अपना पर्चा भरा। वह नामांकन के अंतिम दिन अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ नामांकन करेंगे। इसी के साथ समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप पटेल ने भी अपना पर्चा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया। सपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावकों के अलावा स्नातक विधायक मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष महेश कश्यप भी मौजूद रहे।

कारों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुँचे सुरेन्द्र प्रताप पटेल को बैरिकैडिंग पर रोक लिया गया। बाद में प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप व उनके प्रस्तावकों को ही नामांकन के लिए जाने दिया। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रत्याशी उपेन्द्र कुमार वर्मा ने अपना पर्चा भरा। इसके अलावा अशोक कुमार राठौर ने अपना दूसरा पर्चा भरा। वह भारी जुलूस के साथ नामांकन करने आए, लेकिन उनके समर्थकों को बैरिकैडिंग पर ही रोक दिया गया। वहीं हरिप्रताप वर्मा प्रयागराज ने अपना दूसरा सेट जमा किया। इस प्रकार शिक्षक एमएलसी चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी आ गये हैं।

बाबूलाल तिवारी का नामांकन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम

शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी आज अपना दूसरा नामांकन करेंगे। बाबूलाल तिवारी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा भी उनके नामांकन जुलूस में शामिल हो सकते है।

प्रत्याशियों ने बताये चुनावी मुद्दे

अशोक कुमार राठौर ने बताया कि वह वर्ष 2010 व 2017 में शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं और बहुत कम अन्तर से हारे थे। इस बार उनकी जीत पक्की है। इसी के साथ उन्होंने अपने मुद्दे गिनाते हुए पुरानी पेंशन को लागू कराने का प्रयास करेंगे। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को शासकीय शिक्षकों की भाँति वेतनमान आदि की लड़ाई लड़ेंगे।

- सपा प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप पटेल ने अपने चुनावी मुद्दे गिनाते हुए कहा कि वह एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ेंगे। इसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव के एजेण्डे में शामिल किया था।

- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रत्याशी उपेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि वह भी एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई लड़ेंगे। वह वित्त विहीन विद्यालयों का स्तर सुधारने के लिए शासकीय सहायता प्राप्त कराने का प्रयास करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story